रामगढ़, नथुवाखान, मुक्तेश्वर सहित इन चयनित पर्यटक स्थलों पर बनेंगे हैलीपैड

⏩ नए पार्किंग स्थलों का भी होगा निर्माण मुख्य सचिव के निरीक्षण के बाद जारी निर्देर्शों के बाद अब रामगढ़, नथुवाखान, मुक्तेश्वर, शशबनी, लेटीबूंगा, धानाचूली…

हल्द्वानी : नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर, DM ने दिया अपडेट

नए पार्किंग स्थलों का भी होगा निर्माण

मुख्य सचिव के निरीक्षण के बाद जारी निर्देर्शों के बाद अब रामगढ़, नथुवाखान, मुक्तेश्वर, शशबनी, लेटीबूंगा, धानाचूली इत्यादि क्षेत्रों में हैलीड्रोम, हैलीपैड का निर्माण किया जायेगा। साथ ही नई पॉकेट्स पार्किंग भी बनेंगी। इस हेतु अधिकारियों को डीएम ने निर्देशित कर दिया है।

मुख्य सचिव ने निरीक्षण के बाद दिए हैं निर्देश

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि गत 12 जून को मुख्य सचिव उत्तराखण्ड द्वारा लेटीबूंगा, शशबनी, मुक्तेश्वर इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया था। भ्रमण के समय पाया गया कि वर्तमान में पर्यटकों की संख्या अत्यधिक हैं। जिसके सापेक्ष इन स्थलों में पार्किंग स्थल उपलब्ध नहीं है। जिसे देखते हुए मुख्य सचिव के द्वारा निर्देशित किया गया कि इन क्षेत्रों में Pockets Parking, रोड वाइडनिंग करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिससे कि पर्यटकों को और अधिक सुविधा दी जा सके एवं पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिल सके।

समिति का किया गया है गठन

उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशों के क्रम में समिति का गठन किया गया है। जिसमें अधीक्षण अभियन्ता, लोनिवि नैनीताल द्वारा नामित अधिशासी/सहायक अभियंता, सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं भू-वैज्ञानिक, भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई, हल्द्वानी को नामित किया गया है। जिनके द्वारा पदमपुरी-धानाचूनी, भटेलिया, लेटीबूंगा, शशबनी, मुक्तेश्वर, शीतला इत्यादि क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए इन स्थानों में पॉकेट्स पार्किंग चिन्हित की जायेगी तथा आवश्यकतानुसार रोड वाईडजिंग हेतु भी प्रस्ताव भी यह समिति उपलब्ध करायेगी। डीएम ने कहा कि जिन स्थानों पर रॉक कटिंग करते हुए पार्किंग बनायी जा सकती है, उसका भी प्रस्ताव जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल को 03 दिवस के भीतर उपलब्ध कराये जायें।

इन स्थलों पर हैलीपेड का भी होगा निर्माण

गर्ब्याल ने बताया कि इसके अलावा उक्त स्थला में पर्यटन की सम्भावनाओं को देखते हुए हैलीकॉप्टर सुविधायें दिये किये जाने के लिए हैलीड्रोम/हैलीपैड बनाये जाने के निर्देश मुख्य सचिव द्वारा दिये गये हैं। निर्देशों के क्रम में समिति का गठन किया गया है। जिसमें उपजिलाधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि भवाली, भू-वैज्ञानिक, भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई, हल्द्वानी को नामित किया गया है। जिनके द्वारा रामगढ़, नथुवाखान, मुक्तेश्वर, शशबनी, लेटीबूंगा, धानाचूली इत्यादि क्षेत्रों में हैलीड्रोम, हैलीपैड (भूमि की उपलब्धता के अनुसार) हेतु भूमि का चयन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल को उक्त आख्या की रिर्पोट 05 दिवस के भीतर उपलब्ध करानी होगी।

CNE Special: बाबा नीम करौली की लीला स्थली है कैंची धाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *