कारोबार का विकल्प तलाशें, नौकरी करने से बेहतर रोजगार देने वाला बनें : पांडे

📌 राइंका ढोकाने में एनएसएस शिविर सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। राजकीय इंटर कालेज ढोकाने में एनएसएस शिविर के तहत विविधि गतिवधियों का संचालन हो रहा है।…

राइंका ढोकाने में एनएसएस शिविर

📌 राइंका ढोकाने में एनएसएस शिविर

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। राजकीय इंटर कालेज ढोकाने में एनएसएस शिविर के तहत विविधि गतिवधियों का संचालन हो रहा है। बौद्धिक सत्र में प्रधानाचार्य राइंका स्यालीधार अल्मोड़ा यूसी पांडे ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अनेक महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने का कहा है। साथ ही आह्वान किया कि नई पीढ़ी सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि कारोबार शुरू करने का विकल्प भी तलाशें। कहा कि सिर्फ कहीं नौकरी करने से बेहतर ऐसा कारोबार खड़ा करें कि रोजगार देने वाले बनें।

राइंका ढोकाने में एनएसएस शिविर

शिविर का प्रारम्भ योग, व्यायाम व प्रार्थना के साथ शिविर प्रारम्भ हुआ। प्रात:कालीन सत्र में श्रमदान के तहत साफ—सफाई व खरपतवार उन्मूलन किया गया। बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार के प्रधानाचार्य यूसी पांडे ने नई पीढ़ी से आगे बढ़ने का आह्वान किया। सरदार बल्लभ भाई पटेल, नेलसन मंडेला आदि के उदाहरण भी दिए।

राजकीय इंटर कॉलेज द्वारसों के पूर्व प्रधानाचार्य जीवन कांडपाल ने स्वयंसेवकों के कार्यों कीस सराहना की। राजू बिष्ट ने अपने एनजीओ के बारे में बताया। चिराग के गोपाल सिंह बिष्ट ने स्प्रिंग रिचार्ज प्रोग्राम की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज गैड़ा व हरीश चंद्र शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *