गरुड़: भक्तों ने खूब उड़ाया अबीर—गुलाल, भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जित

गरुड़ में धूमधाम से संपन्न हुआ गणेश महोत्सव
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: गरुड़ में मंगलमूर्ति संगठन के तत्वाधान में आयोजित गणेश महोत्सव भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हो गया है। इस मौके पर भक्तों ने अबीर गुलाल उड़ाया और गणपति बप्पा से अगले बरस जल्दी आने की कामना की गई।

श्रीराम मंदिर में आयोजित गणेश महोत्सव मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हो गया है। इस मौके पर भक्त भारी संख्या में भगवान गणेश की मूर्ति को भजन कीर्तन गाते हुए और नृत्य करते हुए बैजनाथ तक ले गए और विसर्जन किया। भक्तों ने भजन कीर्तन पेश कर वातावरण भक्तिमय बना दिया। इस दौरान राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, दयाल गिरी गोस्वामी, घनश्याम जोशी, कैलाश चंद्र जोशी, विपिन तिवारी, आचार्य मनोज पांडे, कैलाश खोलिया, ईश्वरी दत्त कांडपाल, रोहित पांडे, योगेश पंत, रमेश पांडे, गणेश बाबा, रमेश जोशी कान्हा, प्रकाश पांडे, राजेंद्र खोलिया, सुंदर भाकुनी, धीरज जोशी, डीके नेगी, विनोद भट्ट, सुनील दोसाद, नवीन खोलिया, सोनू कांडपाल, अखिल जोशी, नंदन खाती, दिनेश कांडपाल, राजेंद्र खोलिया, भाष्कर बृजवासी, चंद्रशेखर बसवाल, नरेंद्र नेगी आदि उपस्थित थे।