Bageshwar: जिपं अध्यक्ष ने किया खेलों का शुभारंभ, पहले दिन कई प्रतियोगिताएं

— कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक खेल शुरू
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में सरकार बेहतर काम कर रही है। जिसका लाभ हुनरमंदों को मिलने लगा है। डिग्री कालेज खेल मैदान पर गुरुवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं खेली गई।

अंडर 9 लंबी कूद में तेजस्वनी, सौम्या पांडे, दीपिका नगरकोटी, 30 मीटर दौड़ अंडर 11 में चेतन गढ़िया, मंयक कुमार, आदित्य कांडपाल, दीपिका नगरकोटी, हिमानी गढ़िया, सौम्या पांडे, 50 मीटर में लोकेश, भाष्कर भट्ट, जतिन, उपासना रौतेला, कांति आर्य, तृषा चौहान क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक में प्रांजल खेतवाल, प्रिया पांडे, भावना शाही अपने वर्ग में प्रथम स्थान पर रहीं। जबकि 100 मीटर दौड़ में अंजलि नेगी, विनीता बजेठा, अंश आगरी प्रथम रहे। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, प्रधानाचार्य डा. आशा तिवारी, एजुेशन इंडिया के मोहन खिलाड़ी, नंदा बल्लभ भट्ट, शंकर पांडे, राखी राज, मोहिनी पांडे, शीला लटवाल, कमलेश उपाध्याय, खीम सिंह नेगी, भरत तिवारी, अपर्णा कांडपाल, अश्विन चौहान, गीता जोशी आदि उपस्थित थे।
कैप्टन ने दिलाई शपथ

एनसीसी और छात्र-छात्राओं ने मार्च पास किया। स्पोर्ट्स कैप्टन भावना जोशी, अभय मेहता ने मशाल प्रज्जवलित कर मैदान के चारों ओर घुमाई और खेल शपथ दिलाई। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मच गई। शतरंज, वालीबाल, योगासन समेत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हे।