सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वऱ
सड़क की मांग को लेकर मुखर लस्करखेत के ग्रामीणों ने आज ग्वालदम—बैजनाथ मुख्य मोटरमार्ग जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने साढ़े तीन घंटे का चक्का जाम लगा दिया। भनक लगने के बाद तहसीलदार तितिक्षा जोशी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से 15 दिन का समय मांगा और लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने बमुश्किल जाम खोला।
लस्करखेत के ग्रामीण ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार राठी के नेतृत्व में ग्वालदम-बैजनाथ हाईवे पर पहुंचे और जाम लगा दिया। जाम लगते ही सड़क के दोनों ओर दर्जनों वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम खोलने के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किए, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। सभा में ग्रामीणों ने कहा कि वे लंबे समय से छुआ बैंड से पिंगलो को जोड़ने वाले मोटर मार्ग की मांग कर रहे हैं। इस मोटर मार्ग की लंबाई मात्र साढ़े चार किमी है। मोटर मार्ग का सर्वे का काम पूरा हो चुका है, वन विभाग की स्वीकृति भी मिल चुकी है। लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीण अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र सड़क निर्माण का कार्य शुरु नहीं हुआ तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जाम की सूचना मिलते ही तहसीलदार तितिक्षा जोशी और वन विभाग की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची। तहसीलदार ने ग्रामीणों से पंद्रह दिन का लिखित समय मांगा। इसके बाद ही ग्रामीणों ने जाम खोला। इस दौरान नंदन सिंह, भूपाल सिंह, बहादुर राम, देवेंद्र राम, ध्यान सिंह, शोबन सिंह, दीपा देवी, भावना देवी, मंजू देवी, सीमा देवी, आशा देवी, विमला देवी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।