Almora News: काला दिवस मनाकर उपपा ने किसानों के हित में की वकालत, केंद्र को कोसा, कहा—तीनों कृषि कानून वापस ले सरकार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्र्रीय आह्वान पर काला दिवस मनाया और मोदी सरकार से तत्काल किसान व जन विरोधी तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। उपपा के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि देश के अन्नदाताओं के ख़िलाफ़ मोदी सरकार की इस क्रूर व दमनकारी रवैए से पूरा देश हतप्रभ है।
उत्तराखंड, यहां पंपिंग योजना के करीब नदी में दिखाई दिया अधजला शव, हड़कंप, देखिये वीडियो
उपपा के कार्यालय में काले झंडे, हाथों में काली पट्टियों व पोस्टरों के साथ प्रदर्शन के माध्यम से उपपा ने आरोप लगाया है कि सरकार ने महामारी को अपने पूंजीपतियों के लिए अवसर में बदल कर देश को भारी संकट में डाला है। उपपा नेताओं ने कहा कि पिछले 6 माह से देश के किसान जाड़ा, गर्मी व बरसात की परवाह किए बिना राष्ट्रीय राजधानी के चारों तरफ धरना दे रहे हैं और अब तक 450 से अधिक किसान इस आंदोलन में शहीद हो चुके हैं और केंद्र सरकार आंदोलन को थका कर समाप्त करना चाहती है, जो भारतीय लोकतंत्र के लिए ख़तरनाक साबित होगा। उपपा ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह राष्ट्रीय हित में तत्काल तीनों काले कृषि कानूनों को वापस ले और किसानों को उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की गारंटी के साथ उत्तराखंड में जंगली, जानवरों से नष्ट हो रही खेती को बचाने का इंतजाम करे।
Almora : नही थमी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में मिले 183 नए केस, अब तक 130 गंवा चुके हैं जान
कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए उपपा की केंद्रीय सचिव आनंदी वर्मा, हीरा देवी, गोपाल राम, सरिता मेहरा, हेमा पांडे, किरन आर्या, योगेश बिष्ट, नरेंद्र सिंह, राजू गिरी, उत्तराखंड छात्र संगठन की भारती पांडे व दीपांशु पांडे समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
Someshwer : अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार, नियम तोड़ने पर 54 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
Almora : दो दुपहिया वाहन किए सीज, बिना हेलमेट व बिना कागजात चलने पर कार्रवाई
युवक का पुलिस ने काटा 16 हजार 500 रूपये का चालान, बाइक सीज, युवक ने चितई में लगाई अर्जी
उत्तराखंड, यहां पंपिंग योजना के करीब नदी में दिखाई दिया अधजला शव, हड़कंप, देखिये वीडियो