Almora: जनभावनाओं की कद्र करे सरकार और डीडीए खत्म करे

— जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ समिति का धरना सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने…

— जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ समिति का धरना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आज मंगलवार को यहां गांधी पार्क चौघानपाटा में धरना दिया। समिति के संयोजक नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि पांच साल से संघर्ष समिति लगातार जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने के लिए आन्दोलनरत है, लेकिन प्रदेश सरकार की अनसुनी से साफ है कि उसे जनभावनाओं की कोई फिक्र नहीं है।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार स्पष्ट रूप से प्राधिकरण को समाप्त करने का आदेश जारी नहीं करती, तब तक समिति आन्दोलन पर अडिग रहेगी, बल्कि आने वाले दिनों में आन्दोलन को उग्र रूप दिया जाएगा। वक्ताओं ने सीएम से मांग की कि जनहित में अविलम्ब जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र स्वीकृति के समस्त अधिकार नगरपालिका को दिए जाएं। धरने में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, सचिव दीपांशु पाण्डेय, चन्द्र कान्त जोशी, आनन्द बगडवाल, प्रताप सत्याल, चन्द्रमणि भट्ट, ललित मोहन जोशी, हेम चन्द्र जोशी, आनन्दी वर्मा, राजू गिरी, महेश चन्द्र आर्या, ललित मोहन पन्त, एनडी पाण्डेय, शहाबुद्दीन, सभाषद हेम चन्द्र तिवारी, आनन्दी वर्मा, दयाकृष्ण काण्डपाल, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, भारत पाण्डे सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *