रुद्रपुर ब्रेकिंग : रिवाल्वर और दो जिंदा कारतूसों के साथ पकड़ा गया गौरव चावला उर्फ निक्का

रुद्रपुर। गदरपुर के ढाबे में 13 अगस्त 2019 को यूपी पुलिस के एक जवान मयंक कटारिया हत्याकांड के फरार आरोपी गौरव चावला उर्फ निक्का की…

रुद्रपुर। गदरपुर के ढाबे में 13 अगस्त 2019 को यूपी पुलिस के एक जवान मयंक कटारिया हत्याकांड के फरार आरोपी गौरव चावला उर्फ निक्का की एक रिवाल्वर व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तारी का औपचारिक ऐलान भी हो गया है। इस हत्या कांड के शेष चारों आरोपी पहले ही पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं। लेकिन निक्का लगातार पुलिस को चकमा देता आ रहा था। चावला पंजाबी कालोनी, महिंद्रा पार्क दिल्ली का रहने वाला है लेकिन इन दिनों वह गदरपुर के वार्ड नंबर पांच में रह रहा था। एसएसपी ने उसे गिरफ्तार करने वाली टीम को ढाई हजार रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार निक्का के सहयोगी बिलासपुर यूपी के चंदेला गांव निवासी मनोज दुबे, गदरपुर के उदय विरेंद्र उर्फ सन्नी, यहीं के बलजीत उर्फ जोत, कुंडेश्वरी काशीपुर निवाी वीरेंद्र उर्फ सन्नी को पुलिस ने सिपाही मयंक कटारिया हत्याकांड में पहले ही दबोच लिया था। इस बीच गौरव चावला उर्फ निक्का की गिरफ्तारी के कई प्रयासों के बावजूद जब वह पुलिस के हाथ नहीं लगा तो एसएसपी ने उस पर इनाम घोषित कर दिया। अंतत: पुलिस की टीम ने उसे गदरपुर से गिरफ्तार कर ही लिया। उसके पास से पुलिस ने .32बोर का एक रिवाल्वर,.32 बोर के दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। उस पर दिल्ली और उत्तराखंड में तीन मुकदमे पहले दर्ज हैं।
उसे पकड़ने वाली टीम में गदरपुर थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह, यहीं के एसआई जगदीश चंद्र तिवारी, सिपारही कुलदीप सिंह, विवेक कुमार,एसओजी के जवान कैलाश तोम्कयाल,जरनैल कंबोज और गिरीश कांडपाल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *