हल्द्वानी : ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में हुआ स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

हल्द्वानी | ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में आज पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों को दो तस्वीरें…

हल्द्वानी | ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में आज पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों को दो तस्वीरें दिखाई गई। छात्रों ने इन तस्वीरों को अपने कल्पना का इस्तेमाल कर दिलचस्प कहानियों का रूप दिया। जिसके बाद उनके द्वारा ये कहानियां वहां बैठे निर्णायक मंडल को सुनाई गई।

इस प्रतियोगिता में सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बीसीए के जगप्रीत ने प्रथम स्थान पाया वहीं पत्रकारिता विभाग की कनक जोशी दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा बीसीए की कोमल ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा लक्सा उप्रेती द्वारा किया गया। वहीं विभाग की असिटेंट प्रोफेसर रितिका सनवाल कार्यक्रम की संयोजक रहीं।

वहीं दूसरी और परिसर में आज होटल और हॉस्पिटैलिटी के बच्चों द्वारा हिमाचली थाली तैयार की गई। जिसमें उनके द्वारा हिमाचल राज्य के कुछ मशहूर पकवान तैयार किए गए जिसमें मुख्य रूप से सिड्डू, पनीर चन्ना मादरा, चंबियाली चिकन, कुट्टू की रोटी, बूंदी का मीठा शामिल था। इस इवेंट के जरिए छात्रों ने अनेक प्रकार के व्यंजन पकाने की शैली, फूड स्टॉल स्थापित और उसका प्रबंधन करने की कला विकसित की। वहां मौजूद सभी लोगों ने इस थाली के स्वाद का आनंद उठाया। उप्रेती द्वारा किया गया।

परिसर निदेशक डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट के कहा कि इस प्रकार के इवेंट्स के जरिए बच्चे काफी कुछ सीखते है साथ ही उन्होंने उनके द्वारा बनाए गाय व्यंजन की तारीफ करते हुए उनको आगे भी इस तरह के आयोजन करने हेतु प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *