Bageshwar: प्रधानाध्यापक गोस्वामी को इनोवेशन इन एजुकेशन में उपाधि

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसोशल एवरनेस एंड पीस यूनिवर्सिटी दिल्ली ने राजकीय जूनियर हाईस्कूल करुली के प्रधानाध्यापक नरेंद्र गोस्वामी को इनोवेशन इन एजुकेशन में डायरेक्टेड की उपाधि…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सोशल एवरनेस एंड पीस यूनिवर्सिटी दिल्ली ने राजकीय जूनियर हाईस्कूल करुली के प्रधानाध्यापक नरेंद्र गोस्वामी को इनोवेशन इन एजुकेशन में डायरेक्टेड की उपाधि प्रदान की है। उन्हें दिल्ली में यह सम्मान प्रदान किया गया।

जूनियर हाइस्कूल करुली में तीन कक्षाएं संचालित हैं। जिसमें 33 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। बच्चों की सुलेख से जहां मुख्यमंत्री प्रभावित हैं। वहीं, शिक्षा मंत्री और महानिदेशक शिक्षा ने कई बार इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बच्चों की सुलेख की प्रशंसा की। शुभकामना संदेश भी वह इन्हीं बच्चों से लिखवा रहे हैं। प्रधानाध्यापक गोस्वामी ने बताया कि रामनगर निवासी उनके मित्र इं. विवेक कोरंगा ने उनकी उपलब्धि विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराई। बीते छह नवंबर को उन्हें दिल्ली के राजेंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में इनोवेशन इन एजुकेशनल डायरेक्टेड की उपाधि प्रदान की गई। यह उपाधि हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद्र गुप्ता ने प्रदान की।

उन्हें दुर्गम क्षेत्र के विद्यालय में जन जागरूकता ओर बेहतर पठन-पाठन का उपहार मिला है। उनकी इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौंन, सहित शिक्षक संघ के विजय गोस्वामी, आलोक पांडेय, उमेश जोशी, सुरेंद्र वर्मा, नंदन अलमियां, प्रताप कब्डोला, हेम लोहनी, विक्रम पिलखवाल, आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *