अल्मोड़ा : पनुवानौला को गंदगी से दिलायें निजात, तत्काल लगायें सार्वजनिक कूड़ेदान, व्यापार मंडल की बैठक

पनुवानौला/अल्मोड़ा। पनुवानौला में पर्याप्त सफाई व्यवस्था के अभाव में कई स्थानों पर कचरे के ढेर दिखाई देना आम बात हो गई है। पूर्व से ही…

पनुवानौला/अल्मोड़ा। पनुवानौला में पर्याप्त सफाई व्यवस्था के अभाव में कई स्थानों पर कचरे के ढेर दिखाई देना आम बात हो गई है। पूर्व से ही कई समस्या से जूझ रहे यहां के वाशिंदे गंदगी से भी खासे परेशान हैं। जिला व नगर व्यापार मंडल पनुवानौला की बैठक में यह मुद्दा भी प्रमुखता से उठा। उन्होंने प्रशासन और जिला पंचायत से यहां तत्काल एक सार्वजनिक कूड़ेदान लगवाने की मांग की।
जिला व्यापार मंडल अल्मोड़ा व पनुवानौला व्यापार मंडल की संयुक्त बैठक में कई लंबित मांगों को लेकर चर्चा हुई। पनुवानौला के व्यापारियों ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में स्थानीय समस्याओं को रखा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ती गंदगी को देखते हुए यहां सबसे पहले कूड़ेदान लगना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने शासन—प्रशासन से सभी व्यापारियों व प्रवासियों का कैम्प लगाकर नियमित स्वास्थ्य जांच करने, जिला पंचायत का टैक्स, बिजली, पानी के बिलों को माफ करने, बाजार की नालियों की सफाई व मरम्मत करने की मांग भी जिला पंचायत से की गयी। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण छोटे व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद हो गए हैं सरकार को ऐसे व्यापारियों को मनरेगा में काम देना चाहिए। साथ ही उनको आर्थिक सहायता भी मिलनी चाहिए। इस मौके पर व्यापारियों को कोरोना वारियर्स घोषित करने की मांग भी उठी।सभी व्यापारियों का सामूहिक बीमा करने की मांग भी की गयी। बैठक में व्यापार मंडल जिलाअध्यक्ष हरेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री कमल कुमार गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश मठपाल, रवि बनौला, पनुवानौला व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल मेहता, महामंत्री मनीष नेगी, दीपक सुयाल, मनोहर नेगी, अंकित बनौला, किरन विनवाल, जगदीश गैड़ा, पंकज सुयाल, कमल सुयाल, राहुल सुयाल, रवि नेगी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *