अल्मोड़ाः ताला तोड़ उड़ाए सोने के जेवरात, उसी गांव का निकला चोर

👉 रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 05 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले सल्ट थानांर्गत एक गांव में चोर ने घर का…

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 05 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार



👉 रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 05 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले सल्ट थानांर्गत एक गांव में चोर ने घर का ताला तोड़कर सेंध लगा दी और लाखों रुपये कीमत के सोने के जेवरात साफ कर लिये। मामले की प्राथमिकी दर्ज होने बाद 05 घंटे के अंदर देघाट थाना पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश कर लिया। पुलिस ने मय जेवरात चोर को दबोच लिया, जो उसी गांव का निवासी है।

मामला ये था कि जिले के देघाट थानांतर्गत तल्ला मेहर गांव निवासी हीरा सिंह के घर में अज्ञात चोर ने उस वक्त सेंध लगा ली, जब वह घर में मौजूद नहीं थे। अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर का ताला तोड़कर सोनेे के जेवरात, कान के कर्णफूल व मंगलसूत्र चोरी कर लिये। इसकी तहरीर गत दिवस हीरा सिंह ने थाना देघाट में दी। पुलिस ने थाना देघाट में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर चोर की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए।

गिरफ्तारी के लिए ठोस सुरागरसी-पतारसी की गई और प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मात्र 05 घण्टे के भीतर चोरी का पर्दाफाश कर लिया। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी महेंद्र सिंह पुत्र स्व. बच्चे सिंह मेहरा, निवासी ग्राम तल्ला मेहर गांव थाना देघाट, अल्मोड़ा को चोरी के आभूषणों समेत गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक वैधानिक की। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जीवन सामंत, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार व राजेन्द्र गोस्वामी शामिल रहे।

Click To Read 👉यहां देखिए अगले 05 दिनों का मौसम का पूर्वानुमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *