NainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज: घर से बेदखल किए गए परिवार के धरने का सातवां दिन, मिल रहा लोगों का समर्थन
हल्द्वानी। घर छिनने के बाद बुध पार्क में गर्भवती पत्नी के साथ धरने पर बैठे पति के धरने का आज सातवां दिन है। बीमारी की अवस्था में भी पति सत्येंद्र कुमार तथा उनकी पत्नी संगीता धरने पर न्याय पाने के लिए डटे रहे। उनका कहना है कि नगर निगम ने उनको उनके मकान से गलत निकाला है। जबकि उन जैसे अन्य व्यक्ति भी इन मकानों में काबिज है, पीड़ित की पत्नी गर्भवती है, लेकिन अपने साथ हुए अन्याय के लिए बुद्ध पार्क में धरने पर जमी रही। पीड़ित का कहना है कि नगर निगम ने उनका मकान तो छीन लिया है अब हमारे प्राण भी छीन ले। बिना घर के हम कहां दर-दर की ठोकरें खाएंगे। आज उन्हें समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर राज आर्य, दीपक कुमार, राजेश राज, रमेश पवार, मनोज कुमार, सिराज अहमद व अनिल कुमार पप्पू भी पहुंचे।
देखिए हल्द्वानी की बेटी वर्तिका पाठक की ऊंची उड़ान