कोरोना ब्रेकिंग : आज प्रदेश में 141 नए केस, 6 की मौत

देहरादून। प्रदेश में कोरोना के संक्रमण का आंकड़ा आज और नीचे गिरा है। आज सूबे में सिर्फ 141 नए केस सामने आए हैं। जबकि 6 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है। इसके उलट 234 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद चिकित्सालयों से घर के लिए रवाना किया गया है। प्रदेश में आज तक 94465 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जबकि कुल 89182 लोगों को कोरोना से जंग जीतने के बाद घर भेजा जा चुका है। कोरोना की वजह से 1602 लोगों की जान भी जा चुकी है।

आज देहरादून में 51, नैनीताल में 37, हरिद्वार में 13, यूएस नगर में 10, पौड़ी में 12, टिहरी में 4, रूद्रप्रयाग में 0, चंपावत में 4, पिथौरागढ़ में 2, अल्मोड़ा में 3, बागेश्वर में 1, चमोली में 2 व उत्तरकाशी में 1 मरीज सामने आया है।

आज एम्स ऋषिकेश में 3, दून मेडिकल कालेज में, श्रीनगर एक बेस चिकित्सालय में 1 और एसटीएच हल्द्वानी में एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ा।

देखिए हल्द्वानी की बेटी वर्तिका पाठक की ऊंची उड़ान
देखिए, जब सड़क जाम कर खतरनाक गुलदार ने की लोगों से दोस्ती