पहाड़ में ठगी कर रहा था यूपी का गिरोह, पुलिस खातिरदारी में उगले सारे राज

✒️ सरगना सहित कुल 05 गिरफ्तार ✒️ कूपन के जरिए मनमाने दामों पर बेच रहे थे नकली सामान Thug gang busted: सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट। यूपी…

Thug gang busted

✒️ सरगना सहित कुल 05 गिरफ्तार

✒️ कूपन के जरिए मनमाने दामों पर बेच रहे थे नकली सामान

Thug gang busted:

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट। यूपी और दिल्ली से आए यह ठग मैदानी इलाकों में जब अपना ठगी का कारोबार नहीं कर पाए तो इन्होंने पहाड़ में आकर सीधे-सरल लोगों को ठगने का धंधा शुरू कर दिया। पहले दो-दो सौ रूपये में यह इनामी कुपन बेचते। फिर निकले इनाम के नाम पर नकली सामान बेच उसकी अच्छी-खासी कीमत वसूलते। जो खरीदने से इंकार करता तो जोर-जबरर्दस्ती शुरू कर देते। एक जागरूक व्यक्ति की शिकायत पर अब यह पूरे 05 लोगों का गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। खातिरदारी के दौरान इन्होंने सारे राज उगल दिए हैं।

सूचना पर एक्शन मोड में आई पुलिस

दरअसल, आज वादी सतीश कुमार पुत्र दिनेश चन्द्र, निवासी ग्राम घिरौली, थाना बेतालघाट जिला नैनीताल ने पुलिस को एक सूचना दी। जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ लोग गांव में आकर 200 रुपये के कूपन से सामान बेच रहे हैं। कूपन में एलईडी टीवी निकलने पर एलईडी टीवी को 06 हजार रु की कीमत बताकर बिना बिल की धोखाधड़ी से बेच रहे हैं। सामान नहीं खरीदने पर उनके पिताजी को जबरदस्ती टीवी लेने के लिये दबाव बना रहे हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में यह हुआ स्पष्ट

सूचना पर थाना बेतालघाट पुलिस द्वारा तत्कालीन रूप से कार्यवाही की गई। पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा सभी संदिग्ध व्यक्तियों को आवश्यक पूछताछ हेतु थाना बेतालघाट लाया गया। पुलिस द्वारा जब चारों संदिग्ध व्यक्तियों से कडा़ई से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा लोगों को गुमराह कर धोखाधड़ी की जा रही थी।

हजार का नकली सामान, 06 हजार में बेचते

पुलिस जांच में पता चला कि यह गिरोह साईं कृपा मार्केटिंग सेल एंड डिस्काउंट ऑफर कूपन से पहाड़ी क्षेत्रों में सामान बेचते हैं। कूपन में 10 सामान क्रमशः (1. एलईडी 2. टावर कुलर 3. लैपटाप 4. मार्बल चुल्हा 5 फ्रिज 6 टावर होम थियेटर 7. मोबाईल फोन 8. इण्डेक्शन चूल्हा 9. होम थियेटर 10. सिलाई मशीन) दर्शाये गये हैं। जबकि यह लोग केवल चार सामानों एलईडी, टावर कुलर, मार्बल चुल्हा व टावर होम थियेटर ही बेचते हैं। इसके अतिरिक्त कूपन में दर्शाये गये अन्य कोई सामान नहीं बेचते। उपरोक्त समान यह लोग दिल्ली से हजार रुपये तक के दामों में लाते हैं। जिन्हें ग्राहक को 5999 रुपये में बेच देते हैं। जिससे इन्हे अच्छा-खासा मुनाफा हो जाता है।

पूछताछ में कबूला जुर्म, 02 साल से कर रहे थे धंधा

पुलिस की पूछताछ में उनके द्वारा कबूला गया कि इनके पास केवल 4 प्रकार के ही कूपन रहते हैं। किस कूपन में कौन सा सामान निकलेगा इसकी उन्हें पूर्व से ही जानकारी रहती है, क्योंकि कूपनों में पहचान चिन्ह बना रहता है, जो केवल उन्हें ही पता रहता है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि इस काम को वह लोग लगभग 2 साल से कर रहे हैं। चूंकि कूपनों से सामान बेचना मैदानी क्षेत्रों में काफी दिक्कत आती है, जिस कारण हम लोग पहाड़ी क्षेत्रों के गांव में जाकर उपरोक्त सामानों को आसानी से बेच देते हैं जिससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती।

शक होने पर तुरंत छोड़ देते थे इलाका

पुलिस तहकीकात में यह भी पता चला कि यह लोग कूपन से सामान बेचने के लिये उत्तरकाशी, पौडी, चंबा, टिहरी आदि जगह भी गये हैं और जहां के लोग उन पर शक करने लग जाते हैं तो यह लोग उक्त जगहों को तुरंत छोड़ देते हैं। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि वह लोग नैनीताल जनपद में लगभग 02 हफ्ते पहले ही आये हैं और उन्होंने किराये पर कमरा श्यामखेत भवाली में लिया है। वहीं से यह लोग अपने चार पहिया वाहनों से अलग-अलग गांव को जाते हैं।

इनका बॉस है अवधेश सिंह

जब पुलिस ने और सख्ती दिखाई तो पकड़े गए आरोपियों द्वारा बताया गया कि उनका सरगना (बॉस) अवधेश सिंहं पुत्र मान सिंह नि. कलेना थाना डेरापुर जिला कानपुर देहात उ.प्र. का रहने वाला है, जो अपनी बेलेनो कार से खैरना से ऊपर गांव की ओर सामान बेचने के लिये गया है। वह लोग बेतालघाट को सामान बेचने आये थे। जिस दौरान घिरौली में गांव वालों को उनके ऊपर शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी और वह लोग पकडे़ गये।

इन धाराओं में हुई गिरफ्तारी

वादी सतीश कुमार पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी ग्राम घिरौली थाना बेतालघाट जिला नैनीताल की तहरीर के आधार पर थाना बेतालघाट पर धारा- 420 भादवि बनाम भगवान सिंह आदि पंजीकृत किया गया। चूंकि आरोपियों द्वारा एक राय होकर लोगों को गुमराह कर फर्जी कूपन के माध्यम से डुप्लीकेट सामान को असली बताकर बेचा जा रहा था। जिस आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 34 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई है।

सरगना भी हुआ गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर मुख्य अभियुक्त, जो इस फर्जीवाड़ा गिरोह का सरगना है उक्त अवधेश सिंह को भी थाना बेतालघाट पुलिस द्वारा तात्कालिक रूप से दबिश देकर देवगन पिरोली पुल बेतालघाट से मय कूपन व नकली सामानों से लदे वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों से कुल बरामद सामान

आरोपियों के पास से 20 अदद गैस चुल्हा, 07 अदद स्पीकर, 14 अदद टावर फेन व 05 अदद एलईडी टीवी। 196 साँई कृपा मार्केटिंग सेल एण्ड डिस्काउण्ट ऑफर के कूपन बरामद हुए। साथ ही इनकी दो कारें भी सीज की गई। जिनमें वैगनआर संख्या UP 77 AL 4554 व बैलेनो कार संख्या UP 77 AF 5339 शामिल है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज सिंह नयाल, उप निरीक्षक गौरव जोशी, कांस्टेबल रामकृपाल, दीपक सामंत, भूपेन्द्र सिंह, होम गार्ड विनोद कुमार व कुन्दन शामिल रहे।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण –

  1. अवधेश सिहं पुत्र मान सिंह निवासी कलेना, थाना डेरापुर, जिला कानपुर देहात, उ.प्र.
  2. दीपू सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी कलेनापुर रसाधनख् कानपुर देहात, उ.प्र.
  3. भगवान सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी रसधान, कलेनापुर रसाधन, कानपुर देहात, उ.प्र.
  4. विनीत सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी 89 मीरा कुंज, निलोठी विलेज, निलोठी, वेस्ट दिल्ली
  5. लोकेश पुत्र प्रीतम निवासी पदमपुर कुदौली, डेरापुर अबी, कानपुर देहात, उ.प्र.

Click To Read 👉 👉अद्भुत : यहां कैमरे में कैद हुए यह दुर्लभ वन्य जीव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *