रानीखेत : आफत की बारिश, नाले में समाया पैदल रास्ता

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत पर्यटन नगरी रानीखेत में आफत की बारिश कहर ढा रही है। यहां गांधी चौक और सुभाष चौक के मध्य लगभग 200 की…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

पर्यटन नगरी रानीखेत में आफत की बारिश कहर ढा रही है। यहां गांधी चौक और सुभाष चौक के मध्य लगभग 200 की आबादी को मुख्य बाजार के साथ जोड़ने वाला पैदल रास्ता बारिश के कारण नाले में समा गया है। जिसके चलते लोगों को भारी असुविधा हो रही है।

मूसलाधार बारिश के कारण दोपहर बाद लगभग 03 बजे यहां त्रिभुवन परिसर के पास पैदल रास्ते में भूस्खलन होने के कारण तमाम सीढ़ियों सहित पूरा रास्ता खिसक कर छावनी परिषद के नाले में समा गया। पैदल रास्ते के माध्यम से क्षेत्र की लगभग 200 की आबादी नियमित रूप से आवागमन करती है। इस आबादी के पास अन्य कोई संपर्क मार्ग नहीं होने के कारण तमाम स्थानों को आने जाने के लिए इसी मार्ग का प्रयोग होता था। भूस्खलन के कारण रास्ता गिर जाने से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार जिस समय भूस्खलन हुआ, उस समय कुछ लोग रास्ते से गुजर रहे थे। संयोग से कोई हादसा नहीं हुआ।

नागरिकों के अनुसार यह मार्ग पहले से ही क्षतिग्रस्त था। इसकी मरम्मत के लिए कई बार छावनी परिषद से आग्रह किया गया था। अभी तक इस रास्ते की मरम्मत नहीं की गई। इसी स्थान से निचले इलाकों को जाने वाली बहुत सी पेयजल लाइनें भी हैं। भूस्खलन के कारण यह लाइनें भी टूट गई है, जिससे पेयजल संकट गहराने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *