Almora News: प्री—पीएचडी के लिए आज 112 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में विज्ञान संकाय के विभागों में आज प्री—पीएचडी के लिए अर्ह हुए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। विभाग…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में विज्ञान संकाय के विभागों में आज प्री—पीएचडी के लिए अर्ह हुए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। विभाग संयोजकों के संयोजन में यह साक्षात्कार लिये गए।

विश्वविद्यालय के शोध एवं प्रसार निदेशालय के निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने बताया कि कला संकाय के विभिन्न विभागों में प्री पीएचडी के लिए अर्ह हो चुके जंतु विज्ञान, वानिकी एवं पर्यावरण, सैन्य विज्ञान, जियोलॉजी, वनस्पति विज्ञान, गणित, कम्प्यूटर विज्ञान, भौतिकी, रसायनशास्त्र आदि विषयों में प्री पीएचडी के लिए 112 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार सम्पन्न हुए। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी यानी कल दृश्यकला, विधि, वाणिज्य एवं शिक्षा संकाय के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे।

साक्षात्कार में निरीक्षक के तौर पर शोध एवं प्रसार विभाग के निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो. एसके जोशी, कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता छात्र प्रशासन प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट समेत प्रो. केसी जोशी, प्रो. पुष्पा अवस्थी, प्रो. जया उप्रेती, प्रो. भीमा मनराल, प्रो. सोनू द्विवेदी, प्रो. एके पंत, प्रो. शेखर चन्द्र जोशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *