Big Breaking : महिला जेई के साथ अश्लील हरकत का आरोपी डीडीओ गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर
उत्तरकाशी के पुरोला ब्लॉक में महिला जेई से छेड़छाड़ व उसके यौन शोषण के प्रयास के आरोपी जिला विकास अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
ज्ञात रहे कि पुरोला में कार्यरत महिला कनिष्ठ अभियंता का आरोप था कि सीडीओ विमल कुमार ने उन्हें तबादले के मामले पर चर्चा को लेकर लोनिवि गेस्ट हाउस बुलाया। जहां उन्होंने बदनियती से उनका हाथ पकड़ा और गाल पर किस करने का प्रयास किया था। वह मुश्किल से अपनी इज्जत बचा वहां से भागने में सफल हुई थी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
उत्तराखंड : शिक्षिका सालों से कर रही थी फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे सरकारी नौकरी, ऐसे हुआ खुलासा…
पुलिस के अनुसार महिला कर्मी की लिखित शिकायत पर गत 24 अगस्त की देर रात्रि जिला विकास अधिकारी विमल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अगले रोज उन्हें न्यायालय पेश किया गया। इसके बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर डीडीओ विमल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के उपरांत उन्हें लगभग पौने बारह बजे तहसील मोरी के निकट मुख्य मार्ग पर मोरी से पुरोला आते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
Haldwani Breaking : मेडिकल कॉलेज में दो और छात्राओं में कोरोना की पुष्टि, हड़कंप
इधर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने घटना की निंदा करते हुए डीडीओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा ऐसी विक्षित मानसिकता वाले अधिकारी जिले में तैनात किए हैं, जो मातृशक्ति के साथ इस तरह का व्यवहार कर समाज को शर्मशार कर रहे हैं।
Uttarakhand Breaking : कार बैक करते समय गिरी खाई में, चालक की मौत
इधर बताया जा रहा है कि आरोपी डीडीओ ने इसी तरह की हरकत गत छह माह पूर्व भी की थी, लेकिन तब मामला दब गया था। इस बार मनरेगा में कार्यरत महिला जेई ने लिखित तहरीर देने के बाद मुकदमा दर्ज करवा दिया, जिससे डीडीओ के खिलाफ कार्रवाई सम्भव हो पाई है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
Uttarakhand Breaking : यहां गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, दो की मौत