देहरादून : विधायक शुक्ला ने आशाओं की समस्या को रखा मुख्यमंत्री के समक्ष

देहरादून। विधायक राजेश शुक्ला ने विधानसभा सत्र के दौरान विधानभवन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर आंदोलित आशा बहनों…

देहरादून। विधायक राजेश शुक्ला ने विधानसभा सत्र के दौरान विधानभवन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर आंदोलित आशा बहनों की समस्याओं से अवगत कराया एवं अतिशीघ्र समाधान का निवेदन किया।

विधायक शुक्ला ने मुख्यमंत्री धामी को आशा बहनों के आंदोलन से अवगत कराते हुए कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य की रीढ़ आशा कार्यकत्री हैं, जिनके द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना काल में विपरीत परिस्थितियों में भी लगन, मेहनत व सेवा भाव से सेवा दी है।

उत्तराखंड : शिक्षिका सालों से कर रही थी फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे सरकारी नौकरी, ऐसे हुआ खुलासा…

वर्तमान में आशा कार्यकत्रि अपनी विभिन्न मांगों जैसे सरकारी कर्मचारी का दर्जा, निश्चित मासिक मानदेय, सेवानिवृत्ति होने पर पेंशन, कोविड-19 में मृत आशा के आश्रितों को बीमा का लाभ, सेवाकाल के दौरान दुर्घटना पर उचित मुआवजा व उचित मान सम्मान के लिए विगत कई दिनों से धरने पर हैं जिसके कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

Haldwani Breaking : मेडिकल कॉलेज में दो और छात्राओं में कोरोना की पुष्टि, हड़कंप

आज आशा बहनो में सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त हो रहा है। विधायक ने मुख्यमंत्री से आशा बहनों की मांगों पर विचार कर आंदोलन को समाप्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही का निवेदन किया।

Uttarakhand Breaking : कार बैक करते समय गिरी खाई में, चालक की मौत

मुख्यमंत्री धामी ने विधायक शुक्ला को बताया कि विगत दिनों स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के साथ आंदोलित आशा बहनों का शिष्टमंडल मिला एवं अपनी समस्याओं से अवगत कराया है जल्दी ही सरकार आशा बहनों की मांगों पर विचार कर उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।

Uttarakhand Breaking : यहां गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, दो की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *