उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना की स्थिति में सुधार, आज मिले 2071 नए केस, 7051 मरीज हुए डिस्चार्ज

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति में दिनप्रतिदिन सुधार होता नजर आ रहा है, बात करे ताजा आंकड़ों की तो आज प्रदेश में 2071 नए केस मिले है और 95 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना से ठीक होने वालों की स्थिति में भी काफी सुधार हो रहा है आज 7051 मरीज ठीक होकर अपने घरों को रवाना हुए है। जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 49579 रह गयी है और कोरोना से मरने वालों की संख्या 5927 पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार आज यूएस नगर 355, देहरादून में 423, हरिद्वार में 264, नैनीताल में 223, चमोली में 175, पौड़ी गढ़वाल में 164, रुद्रप्रयाग में 114, उतरकाशी में 85, पिथौरागढ़ में 64, टिहरी गढ़वाल में 48, चंपावत में 42, बागेश्वर में 32 नए मरीज मिले है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना की स्थिति में सुधार, आज मिले 2071 नए केस, 7051 मरीज हुए डिस्चार्ज
उत्तराखंड में सख्त हुए कोरोना कर्फ्यू के नियम, विस्तार से पढ़े Full SOP
Uttarakhand : महिला जिसे समझ रही थी रिश्ते का भाई, वह साइबर ठग निकला, खाते से साफ हुए 70 हजार