Big Breaking : रानीखेत के विधायक करन माहरा की फेसबुक आईडी हैक, फर्जी आईडी से लोगों को भेजे जा रहे गलत मैसेज

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
रानीखेत के विधायक करन माहरा की फेसबुक आईडी हैक हो गई है। इस आईडी से तमाम लोगों से तमाम लोगों को मैसेज भेजकर रूपयों की मांग की जा रही है। यही नही उनके नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी भी बना ली गई है। विधायक करन माहरा ने स्वयं इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस को सूचित किया है।
विधायक ने तहरीर में कहा है कि उन्हें अपने कुछ मित्रों से पता चला है कि उनकी आईडी से कोई व्यक्ति खुद को विधायक करन माहरा बताकर अपने को तकलीफ में बताते हुए लोगों से रूपयों की मांग कर रहा है। विधायक माहरा ने साफ किया है कि उनके द्वारा यह मैसेज नही भेजे जा रहे हैं और उनकी आईडी हैक हो चुकी है।
विधायक ने बताया कि उन्होने बकायदा कोतवाली रानीखेत राजेश यादव से मामले की शिकायत कर दी है। उन्होंने बताया कि उनके नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी भी बना ली गई है। जिससे लोगों को मित्रता के लिए आवेदन भेजा जा रहा है। विधायक ने कहा कि उनके नाम से बनी आईडी से यदि फ्रेंड रिक्वेस्ट आये तो उसे कदापी कबूल न करें।
विधयक माहरा ने स्पष्ट किय कि इस नई फेसबुक आईडी को वह संचालित नही कर रहे हैं और अगर इससे फ्रेंड रिक्वेस्ट या गलत मैसेज आये तो सावधान रहें। विधायक ने कहा है कि वह कल स्वयं कोतवाली में आकर लिखित शिकायत इस मामले की दर्ज करेंगे।
बड़ी ख़बर : कल दिया Resignation कैंसिल, अब CM तीरथ सिंह के मुख्य सलाहकार बनाये गये शत्रुघ्न सिंह
Uttarakhand : सावधान, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की सम्भावना, मौसम विभाग ने जारी किया है हाई अलर्ट
दु:खद : कोरोना से जिंदगी की जंग हार गये राज्यमंत्री विजय कश्यप