उत्तराखंड ब्रेकिंग/जॉब अलर्ट : सरकार ने दी स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा कराने की मंजूरी, आगामी 28 मई को देहरादून ओर हल्द्वानी में होगी लिखित परीक्षा

उत्तराखंड सरकार ने स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा को मंजूरी दे दी है। राज्य के सरकारी अस्पतालों में खाली चल रहे 2621 पदों के लिए लिखित…

उत्तराखंड सरकार ने स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा को मंजूरी दे दी है। राज्य के सरकारी अस्पतालों में खाली चल रहे 2621 पदों के लिए लिखित भर्ती परीक्षा अब 28 मई को होगी।

आपको बता दें कि 18 अप्रैल को इसके लिए परीक्षा आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। अब दोबारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

वे अभ्यर्थी जो किसी वजह इन पदों के लिए अप्लाई नहीं कर पाएं हैं, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड के गांवों में कोरोना के 15981 एक्टिव केस, 1 अप्रैल से 17 मई तक 13 जिलों में COVID से 3,317 मरीजों की मौत

ज्ञात रहे कि पूर्व में भर्ती के लिए सरकार की ओर से रखी गई कड़ी शर्तों की वजह से युवाओं ने इसका विरोध किया था। 100 बेड के अस्पताल में अनुभव और अनुभव के साथ आईटीआर की शर्त की वजह से यह भर्ती विवादों में आ गई थी।

बाद में सरकार ने इन नियमों में छूट दी तो युवाओं को आवेदन का मौका फिर से देना पड़ा। इस वजह से परीक्षा में देरी हो गई।

अप्रैल में आई कोरोना की दूसरी लहर की वजह से भी परीक्षा में आयोजन में अड़चन आ रही थी। लेकिन अब सरकार ने 27 मई को परीक्षा आयोजित करने के आदेश कर दिए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए मानकों का पालन करने को कहा गया है।

Uttarakhand : सावधान, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की सम्भावना, मौसम विभाग ने जारी किया है हाई अलर्ट

वेतन —

ग्रुप (सी) स्टाफ नर्स पद के लिए उम्मीदवार को 9300 से लेकर 34800 तक

आयु सीमा —
आवेदन के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 42 वर्ष तक होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता —

उत्तराखंड/ भारतीय नर्सिंग और नर्सिंग काउंसिल से बीएससी (ऑनर्स) या बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी या मनोरोग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

आधिकारिक वेबसाइट —

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की ओर से जारी इस भर्ती के तहत कैंडिडेट्स का सलेक्शन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक http://ubtersn.in/ पर विजिट करें।

सरकार द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति —

http://ubtersn.in/Documents/Advertisement.pdf

उत्तराखंड/जॉब अलर्ट : सरकार ने दी स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा कराने की मंजूरी, 28 मई को देहरादून और हल्द्वानी में होगी लिखित परीक्षा

Singapore को रास नही आया केजरीवाल का बयान, कहा कोरोना का कोई ‘Singapore Variant’ नही यह India का ही है

दु:खद : कोरोना से जिंदगी की जंग हार गये राज्यमंत्री विजय कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *