Big Breaking : रानीखेत के विधायक करन माहरा की फेसबुक आईडी हैक, फर्जी आईडी से लोगों को भेजे जा रहे गलत मैसेज

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत रानीखेत के विधायक करन माहरा की फेसबुक आईडी हैक हो गई है। इस आईडी से तमाम लोगों से तमाम लोगों को मैसेज…


सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

रानीखेत के विधायक करन माहरा की फेसबुक आईडी हैक हो गई है। इस आईडी से तमाम लोगों से तमाम लोगों को मैसेज भेजकर रूपयों की मांग की जा रही है। यही नही उनके नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी भी बना ली गई है। विधायक करन माहरा ने स्वयं इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस को सूचित किया है।

Big Breaking : कोरोना के बाद अब Black fungus का आतंक, राजस्थान सरकार ने किया महामारी घोषित, उत्तराखंड में गहन निगरानी, हरियाणा में Notified Disease घोषित

विधायक ने तहरीर में कहा है कि उन्हें अपने कुछ मित्रों से पता चला है कि उनकी आईडी से कोई व्यक्ति खुद को विधायक करन माहरा बताकर अपने को तकलीफ में बताते हुए लोगों से रूपयों की मांग कर रहा है। विधायक माहरा ने साफ किया है कि उनके द्वारा यह मैसेज नही भेजे जा रहे हैं और उनकी आईडी हैक हो चुकी है।

विधायक ने बताया कि उन्होने बकायदा कोतवाली रानीखेत राजेश यादव से मामले की शिकायत कर दी है। उन्होंने बताया कि उनके नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी भी बना ली गई है। जिससे लोगों को मित्रता के लिए आवेदन भेजा जा रहा है। विधायक ने कहा कि ​उनके नाम से बनी आईडी से यदि फ्रेंड रिक्वेस्ट आये तो उसे कदापी कबूल न करें।

विधयक माहरा ने स्पष्ट किय कि इस नई फेसबुक आईडी को वह संचालित नही कर रहे हैं और अगर इससे फ्रेंड रिक्वेस्ट या गलत मैसेज आये तो सावधान रहें। विधायक ने कहा है कि वह कल स्वयं कोतवाली में आकर लिखित शिकायत इस मामले की दर्ज करेंगे।

बड़ी ख़बर : बिना सत्यता जांचे कुंभ मेले को कोरोना का Super spreader बताना एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा, आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद ने जारी किया Tweet, देखिये वीडियो

बड़ी ख़बर : कल दिया Resignation कैंसिल, अब CM तीरथ सिंह के मुख्य सलाहकार बनाये गये शत्रुघ्न सिंह

Breaking News : मीडिया सलाहकार बनाने के दो दिन के भीतर मानसेरा की नियुक्ति निरस्त, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

उत्तराखंड के गांवों में कोरोना के 15981 एक्टिव केस, 1 अप्रैल से 17 मई तक 13 जिलों में COVID से 3,317 मरीजों की मौत

उत्तराखंड/जॉब अलर्ट : सरकार ने दी स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा कराने की मंजूरी, 28 मई को देहरादून और हल्द्वानी में होगी लिखित परीक्षा

Uttarakhand : सावधान, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की सम्भावना, मौसम विभाग ने जारी किया है हाई अलर्ट

Singapore को रास नही आया केजरीवाल का बयान, कहा कोरोना का कोई ‘Singapore Variant’ नही यह India का ही है

दु:खद : कोरोना से जिंदगी की जंग हार गये राज्यमंत्री विजय कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *