बागेश्वरः पूर्व सैनिक बोले, छल हुआ तो चुप नहीं बैठेंगे

वन रेंक वन पेंशन की विसंगति को लेकर आक्रोश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः वन रेंक वन पेंशन की विसंगतियों को लेकर पूर्व सैनिक एक बार फिर…




वन रेंक वन पेंशन की विसंगति को लेकर आक्रोश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः वन रेंक वन पेंशन की विसंगतियों को लेकर पूर्व सैनिक एक बार फिर मुखर हुए। लीग से जुड़े लोग भाजपा कार्यालय पहुंचे और उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। सांसद के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि यदि पूर्व सैनिकों के साथ छल किया गया तो वह चुप नहीं बैठेंगे।

पूर्व सैनिक संगठन के लोग रविवार को मंडलसेरा स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि वन रेंक वन पेंशन की विसंगतियां दूर नहीं की गई हैं। केंद्र को लगातार वह चेतावनी दे रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने केंद्र से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की। सैनिकों ने कहा की पेंशन बढ़़ाने के बजाए कम हुई है, अधिकारियो की पेंशन बढ़ी है, लेकिन जेसीओ और सैनिकों की कम की गई है। यह घोर निंदनीय है। इसे वह बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले एक तरफ जहां वन रेंक वन पेंशन योजना के संशोधन को मंजूरी दी है। ओआरओपी-टू को लागू किया। दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 15 मार्च तक 25 लाख पेंशनर्स को एरियर का भुगतान किया जाना है। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ करनी होगी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार अभी भी नहीं चेती, तो चुनाव बहिष्कार के साथ ही उग्र आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस दौरान रमेश तिवारी, संगठन के अध्यक्ष दरबान सिंह हरड़िया, भूपाल सिंह दफौटी, महेश लाल चौधरी, बलवंत सिंह, हरक सिंह बजेठा, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *