उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में चयन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सफल 50 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने उन्हें अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पुलिस कार्यालय पर आयोजित नियुक्ति पत्र कार्यक्रम में नवनियुक्त आरक्षी खुश नजर आए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरक्षियों का प्रशिक्षण पुलिस लाइन पर प्रारंभ हो गया। पीएसी, आइआरबी, पुरुष, फायरमेन महिला-पुरुष चयनित अभ्यर्थियों को यह नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आनलाइन गोष्ठी में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस दौरान सीओ शिवराज सिंह राणा, एएसआइ नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।