लालकुआं न्यूज: सबका साथ सबका विकास थीम पर काम कर रहे हैं पीएम मोदी : पवन चौहान
लालकुआं। केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा के बरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने कहा कि पीएम मोदी ने सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत को अपनाते हुए समाज के हर वर्ग के व्यक्ति के लिए कार्य किए हैं।
यहां अपने कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता करते हुए बरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अनेकों उपलब्धियों हासिल कि है ।

उन्होंने कहा कि महिला शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए पीएम सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाओं को लागू किया गया इसका देश की करोड़ों महिलाओं ने लाभ लिया तथा युवा शक्ति के विकास के लिए भी अनेकों योजनाएं संचालित की गई हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं।
उन्होंने कहा कि कृषि कानून बिल भी किसानों के हित में लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टियां किसानों को गुमराह कर इस आंदोलन को हवा दे रही हैं ।
उन्होंने कहा कि काग्रेस झूठ और फरेब की राजनीति करती है जिसका जनता जल्दी जवाब देगी।
उन्होंने ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत करोड़ो महिलाओं को गैस कनेक्शन दिये गये तथा आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने का कार्य किया गया है ।
उन्होंने कहा कि विभिन्न केंद्र की योजनाओं से राज्य को लाभ मिला है उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2022 में भी भाजपा सत्ता में फिर से काबिज होगी।