सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद के विभिन्न विद्यालयों में किशोर/किशोरियों (15 से 18 वर्ष) का कोविड वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। कई जगह किशोर—किशोरियों में इस वैक्सीन को लगाने के लिए उत्सुकता दिख रही है। दूसरे दिन जिले में वैक्सीनेशन के प्रतिशत में इजाफा रहा। लक्ष्य के सापेक्ष दूसरे दिन 95.71 प्रतिशत बच्चों ने टीका लगाया। जिलाधिकारी ने लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि गत दिवस जनपद में किशोरों को कोविड का टीका लगने का अभियान शुरू हुआ। पहले दिन लक्ष्य के सापेक्ष टीका लगाने वालों का प्रतिशत 81.54 रहा जबकि आज यह प्रतिशत बढ़कर 95.71 प्रतिशत पहुंच गया। आज दूसरे दिन जिले में 6205 टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित था और इसके सापेक्ष 5939 टीके लगे। इधर आज स्वास्थ्य महकमे की एक बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को लग रही वैक्सीन का लक्ष्य शीघ्र पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में रोस्टर के अनुरूप छात्र-छात्राओं का पूर्ण वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, इस सम्बन्ध में मुख्य शिक्षाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए छूटे हुए बच्चों का वैक्सीनेशन कराया जाय।