AlmoraUttarakhand
ALMORA NEWS: पुलिस लाइन परिसर में पुलिस परिवारों को डस्टबिन वितरित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां पुलिस लाइन में स्वच्छता बनाए रखने के लिए पुलिस परिवारों को डस्टबिन वितरित किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के आदेश पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा में पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह ने पुलिस लाईन परिसर में रह रहे पुलिस परिवारों के साथ गोष्ठी की और अपने आसपास परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रतिदिन नगरपालिका के कूड़ा वाहन में कूड़ा खाली करवाने के लिए निर्देशित किया। प्रतिसार निरीक्षक जीतेन्द्र पाठक ने कहा परिसर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी सभी की है और सभी इस जिम्मेदारी पर खरा उतरेंगे। इस दौरान लगभग 100 कुड़ेदान वितरित किए गए। इस मौके पर एसआई दामोदर कापड़ी, एसआई अयूब अली व अन्य लोग उपस्थित रहे।