उत्तराखंड विधानसभा चुनाव : यहां पर्ची से बांटी जा रही थी शराब, ठेका सील

रुद्रपुर/किच्छा। विधानसभा चुनाव करीब आ गए है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों द्वारा लोगों को शराब बांटी जा रही है। इसी क्रम में उधम सिंह नगर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए राजनीतिक दलों के सदस्यों द्वारा पर्ची सिस्टम से शराब ठेके से लोगों को शराब की सप्लाई की जा रही थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शराब का ठेका सील कर दिया है।
गुरुवार को एफएसटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार मय टीम एसआई राजेंद्र पंत, कांस्टेबल ललित शर्मा, होमगार्ड महेंद्र पाल के साथ सरकारी वाहन में किच्छा विधानसभा निर्वाचन 2022 पुलभट्टा क्षेत्र में थे। एसआई राजेंद्र पंत को एसओजी रुद्रपुर द्वारा सूचना दी कि किच्छा रोडवेज के सामने अंग्रेजी शराब की दुकान में राजनीतिक पार्टी के लोग पर्ची देकर शराब ले रहे हैं।
Breaking News : उत्तराखंड, नहीं टलेंगे चुनाव, विपरीत मौसम में मतदान के लिए यह है मास्टर प्लान
इसकी सूचना पर प्रभारी एफएसटी व एसओजी टीम एसआई सुरेंद्र बिष्ट, कानि.पंकज बिनवाल, व कानि. गणेश पांडे मौके पर पहुंचे तो वहां देखा कि अंग्रेजी शराब की दुकान के बाहर 3 लोग खड़े हैं। जिन्हें दुकान के सेल्समैन ने अंदर से निकाल कर एक अंग्रेजी शराब की पेटी दी तथा उक्त लोगों द्वारा पेटी पैसे के बजाय कुछ पर्ची नुमा चीज उक्त सेल्समैन को दी शक होने पर अंग्रेजी शराब की दुकान की ओर टीम के सदस्य गए तो पेटी लेकर खड़े व्यक्ति गाड़ी से भाग गए। News WhatsApp Group Join Click Now
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : 7 फरवरी से खुलेंगे नवीं तक के स्कूल, शासन ने जारी किया आदेश
दुकान के अंदर तीन व्यक्ति थे जिन्हें नाम पता मालूम करने पर अपना नाम क्रमशः नवल किशोर पांडे उम्र 26 वर्ष मुकेश डाली उम्र 26 वर्ष मोहन सिंह बताया तीनों बताया कि हम सेल्समैन हैं तीन व्यक्तियों को परिचय देकर अंग्रेजी शराब देने के बारे में पूछा गया तो इधर-उधर की बातें करने लगे तो था। कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया जिसमें देखा गया कि एक व्यक्ति उतरकर प्लास्टिक के कट्टे लेकर मुख्य गेट पर आकर सेल्समैन से बात कर रहा है।
Uttarakhand Breaking : अब खुलेंगे प्रदेश के समस्त स्कूल, विद्यार्थियों की उपस्थिति होगी दर्ज
1 पेटी शराब 8PM ले जाते हुए दिखाई दिया जिसने सेल्समैन को एक पर्ची दी सेल्समैन द्वारा पर्ची अपनी जेब में रखी गई। सेल्समैन से इस पर्ची के बारे में पूछा गया तो वह कोई जवाब नही दे पाया जिससे स्पष्ट होता है कि दुकान के सेल्समैन द्वारा राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं को पर्ची पर शराब दी जा रही है। जिससे चुनाव 2022 प्रभावित होने की प्रबल संभावना है। दुकान की डीवीआर को कब्जे में लिया गया तथा दुकान को मौके पर सील किया गया।
मसूरी की हसीन वादियों में अक्षय कुमार, स्नो फाल के बीच कुछ इस अंदाज में शेयर किया खूबसूरत वीडियो