HomeUttarakhandDehradunमसूरी की हसीन वादियों में अक्षय कुमार, स्नो फाल के बीच कुछ...

मसूरी की हसीन वादियों में अक्षय कुमार, स्नो फाल के बीच कुछ इस अंदाज में शेयर किया खूबसूरत वीडियो

देहरादून/मसूरी। बालीवुड स्टार अक्षय कुमार इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी की हसीन वादियों में अपने दिन बिता रहे हैं। जी हां…दरअसल, वे ‘रत्सासन’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग के लिए मसूरी में हैं। उन्होंने न सिर्फ यहां की खूबसूरती की तारीफ की, बल्कि ये भी कहा कि यहां शूटिंग करना उनका सपना है।

इंटरनेशनल खिलाड़ी अक्षय कुमार निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में बन रही साउथ फिल्म ‘रत्सासन’ की रीमेक में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग मसूरी में हो रही है। इस फिल्म में अभिनेत्री रकुल प्रीत भी नजर आएंगी। मंगलवार को अक्षय कुमार मसूरी पहुंचे। वे यहां की खूबसूरती से बेहद ही प्रभावित हुए। फिल्म में काम करने के दौरान अक्षय मसूरी के मौसम का पूरा लुत्फ उठाने की कोशिश करते हुए नजर आए।

उत्तराखंड : राज्य में 14 फरवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, देखें आदेश…

फिल्म की शूटिंग के दौरान सेंटजार्ज कालेज, बार्लोगंज और ओकग्रोव स्कूल में बच्चों के साथ अक्षय कुमार की बातचीत के दृश्य फिल्माए गए। बता दें कि फिल्म की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह बुधवार को मसूरी पहुंचेगी। 12 फरवरी तक मसूरी के आसपास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग चलेगी।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो
अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह एविएटर के साथ पुलिस की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं। क्लिप में वह चेहरे पर मुस्कान लिए बर्फ से ढकी सड़क पर टहल रहे हैं। अपने अनुभव को साझा करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘एक ऐसी नौकरी के लिए आभारी हूं, जो मुझे ऐसे खूबसूरत अनुभवों को जीने में मदद करती है। आप यहां शूटिंग करने का सपना जी रहे हैं। वहीं, इस वीडियो के बैकग्रााउंड में उनकी फिल्म ‘गुड न्यूज’ का गाना ‘दिल ना जाने’ सुना चल रहा है।

उत्तराखंड : राजकुमार ठुकराल समेत इन नेताओं को भाजपा ने किया निष्कासित

देखें वीडियो – नैनीताल, मुक्तेश्वर – अल्मोड़ा रानीखेत में बर्फबारी

बारिश-बर्फवारी ने बढ़ाई दुश्वारियां, एनएच पर लगभग 03 घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments