सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा निवासी डीके जोशी सिविल सर्विसेज स्पोर्ट्स के तहत राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। ट्रायल के बाद उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम में हुआ है। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत श्री जोशी एक ओर बीमारों की सेहत सुधार रहे हैं, तो दूसरी ओर आसमान में कॉक उछाल रहे। ध्यान रहे कि डीके जोशी वर्तमान में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष का दायित्व भी संभाले हुए हैं।
गत 11 सितंबर को देहरादून में हुए बैडमिंटन ट्रायल में डीके जोशी ने अपने प्रतिद्वंदी आरके सिंह को सीधे सेटो में 15-7 और 15-12 से हराया और उत्तराखंड की ओर से राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए जगह बनाई। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आगामी 24 सितंबर से 30 सितंबर तक दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में होनी प्रस्तावित है। उनके इस चयन से जिला बैडमिंटन एसोसिएशन तथा फार्मासिस्ट संवर्ग में खुशी की लहर दौड़ी है।
शुभकामनाओं की बौछार
फार्मासिस्ट डीके जोशी के उक्त चयन पर बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से डीके सेन, बीएस मनकोटी, प्रशांत जोशी, राम अवतार, राकेश जयसवाल, सुरेश कर्नाटक, जगमोहन फर्त्याल, मयंक कपूर, स्मृति नगरकोटी, हरीश अधिकारी, डॉ. एनएस बिष्ट, डॉ. सामंत, डॉ. अखिलेश, डा. मनीष पंत, नंदन रावत, सुरेंद्र भंडारी समेत तमाम लोगों व फार्मासिस्टों ने खुशी जाहिर की है और उनके बेहतर खेल प्रदर्शन व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।