HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: पुलिस कार्मिकों व उनके परिजनों को तंदरुस्ती के लिए दी...

Almora News: पुलिस कार्मिकों व उनके परिजनों को तंदरुस्ती के लिए दी गई सेहतमंद भोजन की जानकारी, डायटीशियन डा. मंजुला ने आनलाइन दिए विविध टिप्स

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक की पहल पर UPWWA अल्मोड़ा द्वारा पुलिस कार्मिकों के परिजनों को स्वस्थ व खुश रखने के लिए विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिसमें विशेषज्ञ के जरिये उन्हें जरूरी पोषक तत्वों की सेहतमंद भोजन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

UPWWA की जिलाध्यक्ष हेमा बिष्ट ने जनपद के पुलिस कार्मिकों के परिजनों के “उत्तम स्वास्थ्य के लिए जरूरी पोषक तत्व एवं उनकी मात्रा व स्रोत” विषयक आनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें उन्हें अच्छी सेहत के लिए प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट, मल्टीविटामिन व मिनरल्स आदि पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी गई और इनकी सही मात्रा व इनके स्रोतों पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य वक्ता के रूप में सिंगला डाईट क्लीनिक ऊधमसिंहनगर की फाउन्डर एवं डायटीशियन डॉ. मंजुला सिंगला ने आनलाइन यह महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।

Almora : लाकडाउन में लोगों की मदद करने की धुन पर अडिग पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक, लगातार जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे राशन, स​ब्जियां, मास्क व सैनिटाइजर ​

डॉ. सिंगला ने बताया कि पुलिस की व्यस्त जीवन शैली में पुलिस कर्मियों के दैनिक आहार में माइक्रो न्यूट्रिएन्टस एवं मल्टीविटामिन एवं मिनरल्स की विशेषतः कमी हो जाती है। जिसका बुरा असर उनके शरीर में पड़ता है और एक समय बाद वे डायबिटीज, हार्ट डिजीज, हायपर टेंशन, डायजेस्टिक डिस्ऑर्डर, लो इम्यून सिस्टम आदि समस्याओं से ग्रसित हो जाते हैं। ऐसी समस्या नहीं होने पाए, इसके लिए पोषक तत्वों का नियमित सेवन का ध्यान रखा जाना चाहिए। डॉ. सिंगला ने उक्त चीजों के बारे में समझाते हुए उत्तम एंव निरोगी काया के लिए अपनी जीवन शैली में सेहदमंद भोजन व व्यायाम को शामिल करना अत्यन्त आवश्यक है।

इस लाइव सेशन के अन्त में उपवा की जिलाध्यक्ष हेमा बिष्ट ने पुलिस कार्मिकों व उनके परिजनों से कहा कि डा. मंजुला सिंगला द्वारा प्रदत्त लाभप्रद जानकारी का लाभ अवश्य उठाना चाहिए और इस लाभप्रद जानकारी पर अमल करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने किया। कार्यक्रम में जनपद के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, शाखाओं के पुलिस कार्मिक एवं पुलिस परिवारों के सदस्य शामिल हुए।

Almora : कांग्रेस की महिला एवं सेवादल कार्यकर्ताओं ने मोहल्लों में बांटे मास्क व सैनेटाइजर, नियमित इस्तेमाल करने की अपील

Someshwara : राज्य स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता में अमृता, सोनाली व साक्षी रही अव्वल, सोमेश्वर महाविद्यालय ने पर्यावरण दिवस पर आयोजित किया आनलाइन कार्यक्रम

Almora : धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने किया राशन वितरण, निरंतर जारी है अभियान

Almora : पुलिस कार्मिकों व उनके परिजनों को तंदरुस्ती के लिए दी गई सेहतमंद भोजन की जानकारी, डायटीशियन डा. मंजुला ने आनलाइन दिए विविध टिप्स

Someshwar Special: सीएनई की खबर से आई चेतना और दिव्यांग का गरीब परिवार हुआ समस्या मुक्त, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने गांव पहुंच उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री, खाद्य निरीक्षक ने राशन उपलब्ध कराने का रास्ता किया साफ

गरमपानी और सुयालबाड़ी के स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण को पहुंचे सांसद अजय भट्ट व विधायक संजीव आर्या, स्वास्थ्य सेवाओं व टीकाकरण अभियान का लिया जायजा

Someshwara : शराब पी और गांव में मचाया हुड़दंग, पुलिस को भनक लगी तो पांचों हो गए गिरफ्तार

Almora : व्यापारियों, कोचिंग व जिम संचालकों के हितों को लेकर कांग्रेस खुलकर मैदान में उतरी, धरना-प्रदर्शन कर बाजार खोलने और कोविड कर्फ्यू से प्रभावितों को राहत देने की मांग

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments