गरमपानी और सुयालबाड़ी के स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण को पहुंचे सांसद अजय भट्ट व विधायक संजीव आर्या, स्वास्थ्य सेवाओं व टीकाकरण अभियान का लिया जायजा, कहा “स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को प्रतिबद्ध है सरकार, समस्या हो तो जरूर बतायें”

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/सुयालबाड़ी सांसद अजय भट्ट ने विधायक संजीव आर्या के आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी व सुयालबाड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।…

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/सुयालबाड़ी

सांसद अजय भट्ट ने विधायक संजीव आर्या के आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी व सुयालबाड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने दोनों केंद्रों में अस्पताल प्रशासन को आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार गम्भीर है और ​स्वास्थ्य केंद्रों में किसी किस्म की कोई कमी नही होने दी जायेगी। उन्होंने कोविड अस्पताल का भी दौरा किया और वस्तुस्थिति से रूबरू हुए।

अनलॉक की प्रक्रिया के करीब उत्तराखंड, 446 नए केस, 1580 मरीज हुए ठीक

सांसद व विधायक के क्षेत्र आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें पुष्पगुच्छ भी भेंट किये गये। सांसद अजय भट्ट व विधायक संजीव आर्या ने गरमपानी में कोविड सेंटर का निरीक्षण करने के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश पंत से पूछा कि यदि यहां किसी भी चीज की कमी है तो उन्हें लिखित रूप में अवगत करायें। जिससे यहां हर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

फर्जीवाड़ा : अविवाहित थे प्रधानाध्यापक, पर मौत के बाद पत्नी को शिक्षा विभाग में मिल गई मृतक आश्रित कोटे पर नौकरी

इसके बाद सांसद व विधायक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी भी गये। वहां उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यवीर से समस्याओं व मांगों के संदर्भ में बातचीत की। उन्होंने कहा कि यदि स्वास्थ्य केंद्र में किसी चीज की कमी हैं तो संबंधित चिकित्साधिकारी उन्हें यथाशीघ्र मांग पत्र प्रस्तुत करें।

इस दौरान ​सांसद अजय भट्ट व विधायक संजीव आर्या के साथ एसडीएम कोश्याकुटोली विनोद कुमार के अलावा भाजपा के विनोद चुबडाल, अर्जुन नेगी, रंजीत जीना, भुवन आर्या, मंडल अध्यक्ष रमेश सुयाल, मंडल उपाध्यक्ष नीरज बिष्ट, ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक व भुवन मेहरा समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जनप्रतिनधि मौजूद थे। इस दौरान चौकी प्रभारी दिलीप बिष्ट व नंदन कार्की भी मौजूद थे।

Haldwani : साहब, मेरी मौत के बाद पत्नी के नाम कर देना दुकान ! कोरोना संक्रमित गल्ला विक्रेता ने मौत से पहले भेजे मैसेज, ​फिर विभाग ने क्या किया, पढ़िये पूरी ख़बर….

इससे पूर्व गरमपानी में उन्होंने टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया। जहां भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत में पूर्व से ही मौजूद थे। क्षेत्र के समस्त नागरिकों से उन्होंने आग्रह किया कि टीकाकरण के इस अभियान को वह सफल बनायें। अधिक से अधिक लोग कोरोना वैक्सीन लगवायें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। भाजपा कार्यकर्ताओं को भी सरकार के इस अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये।

Uttarakhand : खेत में ऐसा कुछ देखा कि डर से कांपने लगे लोग, पुलिस आई तो खुला यह राज़, पढ़िये पूरी ख़बर……

शर्मनाक : तो क्या इन रईसजादों को मिला है सरेराह लड़कियों को छेड़ने का License ! हॉस्पिटल की महिला स्टॉफ से बदतमीज़ी, घर तक किया पीछा, डेढ़ घंटे तक दहशत में रहीं लड़कियां

सीएनई विशेष : असल जिंदगी में बहुत सहज—सरल हैं ‘सत्या’ के ​कुख्यात गैंगस्टर ‘कल्लू मामा’, सादगी का हर कोई हुआ कायल

हल्द्वानी : व्यापारियों ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन, दोहराई तत्काल बाजार खुलवाने की मांग

Crime News : एक्शन मोड में हल्द्वानी पुलिस ! शराब तस्करी के आरोप में 03 गिरफ्तार, कुसुमखेड़ा में सट्टे की खाईबाड़ी करता पकड़ा सटोरिया, इंद्रानगर में चाकू के साथ एक धरा, जुआरियों की भी आई शामत, पढ़िये पूरी ख़बर…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *