Almora News: लाकडाउन में लोगों की मदद करने की धुन पर अडिग पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक, लगातार जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे राशन, स​ब्जियां, मास्क व सैनिटाइजर ​

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा कोरोना और लाकडाउन से प्रभावित परिवारों/व्यक्तियों की मदद करने की धुन पर अडिग कांग्रेस के ​वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


कोरोना और लाकडाउन से प्रभावित परिवारों/व्यक्तियों की मदद करने की धुन पर अडिग कांग्रेस के ​वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का राहत पहुंचाने का कार्य जारी है। लाकडाउन में उनका यह सेवाभाव व प्रेरणादायी कदम खूब सराहा जा रहा है। उनके द्वारा जरूरतमंदों को खाद्य व रसद के किट हर रोज पहुंचाए जा रहे हैं, जिससे तमाम परिवारों को राहत मिली है।

एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक ने कोरोनाकाल व लाकडाउन से प्रभावित व्यक्तियों/परिवारों को मदद पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी रखा है। इसी क्रम में रविवार को उन्होंने अल्मोड़ा विधानसभा अंतर्गत अल्मोड़ा नगर व आसपास ग्रामीण इलाकों में खाद्यान्न, सब्जियां, मास्क व सैनेटाइजर बंटवाये। यह खाद्य एवं रसद उन परिवारों तक पहुंची, जो कोरोनाकाल के प्रभाव से संकट में हैं। श्री कर्नाटक के साथ उनकी पूरी टीम पूर्ण सेवाभाव से जुटी है। हर दिन जरूरतमंद परिवार चिह्नित किए जा रहे हैं और उस अनुरूप राशन, सब्जियां इत्यादि सामग्री क्रय कर किट तैयार किए जा रहे हैं, जो वाहन द्वारा जगह—जगह पहुंचाए जा रहे हैं।

महज यही नहीं इससे भी आगे कुछ उन व्यक्तियों को घरों तक पके भोजन के टिफन पहुंचाए जा रहे हैं, जो कोरोना संक्रमण के कारण भोजन तैयार करने में असमर्थ है। श्री कर्नाटक ने कहा कि कोरोना को मात देना और संकट से लोगों को उबारना उनका प्रमुख ध्येय है। उनका प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भोजन एवं रसद जैसी मूलभूत जरूरत से वंचित नहीं रहने पाए। उन्होंने हर सामर्थ्यवान नागरिकों से ऐसे ही प्रयास करने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास लाकडाउन अवधि तक जारी रहेगा और ऐसी मदद के लिए कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति उनसे सीधे संपर्क कर सकता है।

Someshwara : राज्य स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता में अमृता, सोनाली व साक्षी रही अव्वल, सोमेश्वर महाविद्यालय ने पर्यावरण दिवस पर आयोजित किया आनलाइन कार्यक्रम

Almora : लाकडाउन में लोगों की मदद करने की धुन पर अडिग पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक, लगातार जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे राशन, स​ब्जियां, मास्क व सैनिटाइजर ​

Almora : धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने किया राशन वितरण, निरंतर जारी है अभियान

Almora : पुलिस कार्मिकों व उनके परिजनों को तंदरुस्ती के लिए दी गई सेहतमंद भोजन की जानकारी, डायटीशियन डा. मंजुला ने आनलाइन दिए विविध टिप्स

Someshwar Special: सीएनई की खबर से आई चेतना और दिव्यांग का गरीब परिवार हुआ समस्या मुक्त, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने गांव पहुंच उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री, खाद्य निरीक्षक ने राशन उपलब्ध कराने का रास्ता किया साफ

गरमपानी और सुयालबाड़ी के स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण को पहुंचे सांसद अजय भट्ट व विधायक संजीव आर्या, स्वास्थ्य सेवाओं व टीकाकरण अभियान का लिया जायजा

Someshwara : शराब पी और गांव में मचाया हुड़दंग, पुलिस को भनक लगी तो पांचों हो गए गिरफ्तार

Almora : व्यापारियों, कोचिंग व जिम संचालकों के हितों को लेकर कांग्रेस खुलकर मैदान में उतरी, धरना-प्रदर्शन कर बाजार खोलने और कोविड कर्फ्यू से प्रभावितों को राहत देने की मांग



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *