सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना और लाकडाउन से प्रभावित परिवारों/व्यक्तियों की मदद करने की धुन पर अडिग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का राहत पहुंचाने का कार्य जारी है। लाकडाउन में उनका यह सेवाभाव व प्रेरणादायी कदम खूब सराहा जा रहा है। उनके द्वारा जरूरतमंदों को खाद्य व रसद के किट हर रोज पहुंचाए जा रहे हैं, जिससे तमाम परिवारों को राहत मिली है।
एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक ने कोरोनाकाल व लाकडाउन से प्रभावित व्यक्तियों/परिवारों को मदद पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी रखा है। इसी क्रम में रविवार को उन्होंने अल्मोड़ा विधानसभा अंतर्गत अल्मोड़ा नगर व आसपास ग्रामीण इलाकों में खाद्यान्न, सब्जियां, मास्क व सैनेटाइजर बंटवाये। यह खाद्य एवं रसद उन परिवारों तक पहुंची, जो कोरोनाकाल के प्रभाव से संकट में हैं। श्री कर्नाटक के साथ उनकी पूरी टीम पूर्ण सेवाभाव से जुटी है। हर दिन जरूरतमंद परिवार चिह्नित किए जा रहे हैं और उस अनुरूप राशन, सब्जियां इत्यादि सामग्री क्रय कर किट तैयार किए जा रहे हैं, जो वाहन द्वारा जगह—जगह पहुंचाए जा रहे हैं।
महज यही नहीं इससे भी आगे कुछ उन व्यक्तियों को घरों तक पके भोजन के टिफन पहुंचाए जा रहे हैं, जो कोरोना संक्रमण के कारण भोजन तैयार करने में असमर्थ है। श्री कर्नाटक ने कहा कि कोरोना को मात देना और संकट से लोगों को उबारना उनका प्रमुख ध्येय है। उनका प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भोजन एवं रसद जैसी मूलभूत जरूरत से वंचित नहीं रहने पाए। उन्होंने हर सामर्थ्यवान नागरिकों से ऐसे ही प्रयास करने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास लाकडाउन अवधि तक जारी रहेगा और ऐसी मदद के लिए कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति उनसे सीधे संपर्क कर सकता है।
Almora : धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने किया राशन वितरण, निरंतर जारी है अभियान
Someshwara : शराब पी और गांव में मचाया हुड़दंग, पुलिस को भनक लगी तो पांचों हो गए गिरफ्तार