Someshwar Special: सीएनई की खबर से आई चेतना और दिव्यांग का गरीब परिवार हुआ समस्या मुक्त, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने गांव पहुंच उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री, खाद्य निरीक्षक ने राशन उपलब्ध कराने का रास्ता किया साफ

दिनकर प्रकाश जोशी, सोमेश्वरसीएनई की खबर से आई चेतना ने ताकुला ब्लाक के निरई गांव निवासी दिव्यांग तारा राम के परिवार को राशन उपलब्ध हो…

दिनकर प्रकाश जोशी, सोमेश्वर
सीएनई की खबर से आई चेतना ने ताकुला ब्लाक के निरई गांव निवासी दिव्यांग तारा राम के परिवार को राशन उपलब्ध हो गया। आज भाजयुमो के सोमेश्वर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ता निरई गांव पहुंचे और उन्होंने इस गरीब परिवार को खाद्य सामग्री प्रदान की। इतना ही नहीं पूर्ति निरीक्षक ने दिव्यांग का राशन कार्ड आनलाइन कर सस्ते गल्ले का राशन उपलब्ध कराने का रास्ता साफ किया।

गौरतलब है कि गत दिवस सीएनई ने दिव्यांग तारा राम के दुखड़े की खबर प्रमुखता से उजागर की थी। दुखड़ा ये था कि तारा राम गरीबी के कारण अंत्योदय कार्ड धारक है और आंखों की रोशनी खो चुका है। उसका राशनकार्ड आनलाइन नहीं हो सका, तो उसे सस्ते गल्ले का राशन मिलना बंद हो गया। इससे उसके आठ सदस्यीय परिवार के इस सम्मुख कोरोनाकाल में खाद्यान्न संकट पैदा हो गया। तारा राम अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर कई दिनों से राशन कार्ड आनलाइन कराने के लिए दर—दर भटक रहा था। इसी बीच उसकी मुलाकात सीएनई संवाददाता से हुई, तो अपनी व्यथा सुनाई। जिसके उपरांत खबर प्रकाशित हुई।

सीएनई की खबर पड़ भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ​नेगी का मन पसीजा और रविवार को वह कुछ कार्यकर्ताओं के साथ खाद्यान्न किट लेकर निरई गांव पहुंचे और इस गरीब परिवार को खाद्यान्न उपलब्ध कराया। साथ ही भविष्य में भी सहयोग का भरोसा दिया। टीम में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, मंत्री अनिल बजेठा, कमल कैड़ा व हिमांशु कोहली शामिल रहे। गरीब तारा राम ने नरेंद्र नेगी, उनकी टीम और समस्या का उजागर करने के लिए सीएनई का आभार भी व्यक्त किया। इतना ही नहीं सीएनई की खबर से हुई चर्चा के बाद तंत्र भी जागा और गरीब तारा राम की सुध ली। सोमेश्वर पूर्ति निरीक्षक प्रेमा बिष्ट ने तारा राम के परिवार की दयनीय हालत को देखते हुए उसकी सभी यूनिटों का आनलाइन पंजीयन कराया और रनमन स्थित सस्ता गल्ला विक्रेता ललित राम को तारा राम को राशन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। तारा राम ने पूर्ति निरीक्षक का भी आभार जताया है।

भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने लापरवाही की निंदा की


भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र नेगी ने बताया ग्राम​ विकास अधिकारियों की लापरवाही से कार्डों के आनलाइन नहीं हो पाने के कारण क्षेत्र के 672 कार्डधारक राशन से वंचित हो हुए हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन कार्डों को आनलाइन कराने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारियों को वर्ष 2019 में आईडी दी थी, लेकिन कार्ड आनलाइन नहीं हो सके। जिससे ये परिवार राशन से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने इस लापरवाही की निंदा करते हुए क्षेत्र के समस्त ग्राम विकास अधिकारी से मांग की है कि अतिशीघ्र राशन कार्डों को आनलाइन करवाया जाए, ताकि वंचितों को राशन उपलब्ध हो सके।

सीएनई में गत दिवस प्रकाशित ख़बर। पढ़ने के लिए नीचे दिये Link को Click करें —

Almora : कांग्रेस की महिला एवं सेवादल कार्यकर्ताओं ने मोहल्लों में बांटे मास्क व सैनेटाइजर, नियमित इस्तेमाल करने की अपील

Someshwara : राज्य स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता में अमृता, सोनाली व साक्षी रही अव्वल, सोमेश्वर महाविद्यालय ने पर्यावरण दिवस पर आयोजित किया आनलाइन कार्यक्रम

Almora : लाकडाउन में लोगों की मदद करने की धुन पर अडिग पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक, लगातार जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे राशन, स​ब्जियां, मास्क व सैनिटाइजर ​

Almora : धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने किया राशन वितरण, निरंतर जारी है अभियान

Almora : पुलिस कार्मिकों व उनके परिजनों को तंदरुस्ती के लिए दी गई सेहतमंद भोजन की जानकारी, डायटीशियन डा. मंजुला ने आनलाइन दिए विविध टिप्स

Someshwar Special: सीएनई की खबर से आई चेतना और दिव्यांग का गरीब परिवार हुआ समस्या मुक्त, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने गांव पहुंच उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री, खाद्य निरीक्षक ने राशन उपलब्ध कराने का रास्ता किया साफ

गरमपानी और सुयालबाड़ी के स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण को पहुंचे सांसद अजय भट्ट व विधायक संजीव आर्या, स्वास्थ्य सेवाओं व टीकाकरण अभियान का लिया जायजा

Someshwara : शराब पी और गांव में मचाया हुड़दंग, पुलिस को भनक लगी तो पांचों हो गए गिरफ्तार

Almora : व्यापारियों, कोचिंग व जिम संचालकों के हितों को लेकर कांग्रेस खुलकर मैदान में उतरी, धरना-प्रदर्शन कर बाजार खोलने और कोविड कर्फ्यू से प्रभावितों को राहत देने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *