हल्द्वानी का नहीं रुकेगा विकास : विधायक निधि से करेंगे विकास – विधायक सुमित हृदयेश

हल्द्वानी। हल्द्वानी से कांग्रेस के विधायक सुमित हृदयेश ने आज पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि जिस प्रकार से हल्द्वानी की जनता ने मुझ पर…




हल्द्वानी। हल्द्वानी से कांग्रेस के विधायक सुमित हृदयेश ने आज पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि जिस प्रकार से हल्द्वानी की जनता ने मुझ पर भरोसा जताया है मैं उनके भरोसे पर खरा उतरूंगा उन्हें यह भी कहा कि मुझे बहुत ही अफसोस है कि उत्तराखंड के अंदर कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाई इसका मुझे बहुत अफसोस है।

क्योंकि कांग्रेस की सरकार अगर बनती तो हल्द्वानी शहर के अलावा उत्तराखंड का भी पूर्ण रूप से विकास होता, वहीं उन्होंने कहा कि हल्द्वानी शहर का विकास किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगा क्योंकि मुझे पता है कि मेरे विकास के कार्य में भाजपा सरकार रुकावट बनेगी लेकिन मैं हल्द्वानी शहर का विकास विधायक निधि के माध्यम से लगातार करता रहूंगा।

मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस मुझे पार्टी से निकाल दे – हरीश रावत

क्योंकि जिस प्रकार से लोगों ने मुझ पर अपना भरोसा जताया है और मैं उनके भरोसे पर खरा उतरूंगा जिस प्रकार से भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार है और उत्तराखंड का विकास अभी तक नहीं हो पाया दोबारा भाजपा की सरकार बन चुकी है पिछले 5 सालों में भी भाजपा ने उत्तराखंड का कोई विकास नहीं किया लेकिन जनता ने इस बार फिर उनको मौका दिया है शायद वह लोग अपनी गलती सुधरेंगे लेकिन कांग्रेस के जितने भी विधायक हैं वह अपनी विधायक निधि से उत्तराखंड का विकास करेंगे और जो भी जनता की आवाज होंगी वह सदन तक उठाएंगे और उन आवाजों को बुलंद कराने के लिए पूर्ण प्रयास सभी विधायकों का रहेगा।

उत्तराखंड : पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली करने वाला गिरफ्तार

Uttarakhand : सड़क पर पलट गई अनियंत्रित मैक्स, 09 घायल, 02 गम्भीर

हल्द्वानी : 1 किलो से अधिक चरस के साथ दो लोग गिरफ्तार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *