ग्रीन हिल्स ने कराई होली गायन प्रतियोगिता, श्री राम विद्या मंदिर का बेहतरीन प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा ग्रीन हिल्स संस्था द्वारा विनक्युलर और एस.आर.आई के सहयोग से ‘‘इलैक्ट्रॉनिक कचरे से जुड़ी बात कुमाउनी होली के साथ’’ विषय पर विद्यालयी…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

ग्रीन हिल्स संस्था द्वारा विनक्युलर और एस.आर.आई के सहयोग से ‘‘इलैक्ट्रॉनिक कचरे से जुड़ी बात कुमाउनी होली के साथ’’ विषय पर विद्यालयी बच्चों के लिए एक होली गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें

विन्कुलर संस्था पूरे देश मे ई वेस्ट के निस्तारण पर कार्य कर रही है और एसआरआई संस्था अल्मोडा एवम आस—पास के गांव में सरकारी विद्यालयों में बच्चों को कोचिंग देने का कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में अल्मोड़ा एवं आस-पास के कई विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में शारदा पब्लिक स्कूल प्रथम व श्री राम विद्या मंदिर इण्टर कालेज डोटियाल गांव बसौली द्वितीय, एवं बीरशिवा इण्टर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। जूनियर वर्ग में शारदा पब्लिक स्कूल एवं श्री राम विद्या मंदिर इण्टर कालेज डोटियाल गांव के बीच में टाई रहा। दोनों प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान जीपीएस पंचधारा को मिला, तृतीय स्थान चिल्ड्रन एकेडमी सौनी रानीखेत को मिला।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसपी मन्जूनाथ उपस्थित रहे। उनके द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विशिष्ट अतिथि विधायक मनोज तिवारी, मंगलदीप स्कूल की संस्थापिका सुश्री मनोरमा जोशी, हुक्का क्लब के संरक्षक त्रिभुवन गिरी महाराज एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी जी थे। अन्य अतिथियों में डॉ. जेसी दुर्गापाल, गिरीश मल्होत्रा, शोभा जोशी रही।

कार्यक्रम के निर्णायक लोक गायिका लता पाण्डे, विनक्युलर के सीईओ बलबीर बोरा एवं एस.आर.आई की प्रतिनिधि रही। कार्यक्रम का संचालन विन्कुलर के शुभम द्विवेदी एवं ग्रीन हिल्स के नीरज पांगती जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विन्कुलर के श्री ध्रुव, शुभम टमता, ग्रीन हिल्स की डॉ. वसुधा पंत, आशा डिसूजा, भूपेन्द्र वल्दिया, भावना जोशी, पार्थ तिवारी, विनायक पंत, धीरज रावत आदि ने विशेष सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *