Almora : टेंडर के बावजूद शुरू नहीं हुआ इन सड़कों पर काम, जानिये वजह

✒️ लोनिवि और पालिका पहुंचा प्रतिनिधिमंडल, हटायें अतिक्रमण, शुरू करें काम सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा टेंडर होने के बावजूद रानीधारा मार्ग व गैस गोदाम रोड का…

almora news

✒️ लोनिवि और पालिका पहुंचा प्रतिनिधिमंडल, हटायें अतिक्रमण, शुरू करें काम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

टेंडर होने के बावजूद रानीधारा मार्ग व गैस गोदाम रोड का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इस मसले को लेकर आज शुक्रवार को नगर अध्यक्ष भाजपा कैलाश गुरुरानी व लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह ‘मोनू’ के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल लोनिवि प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता दीप पांडे से मिला। इस दौरान एई ने कुछ दिक्कतों का हवाला देते हुए सड़कों पर काम शीघ्र शुरू कराने का आश्वासन दिया। वहीं, शिष्टमंडल ने नगर पालिका के ईओ से भी गैस गोदाम रोड पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर वार्ता की।

शिष्टमंडल ने लोनिवि प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता दीप पांडे से वार्ता की। इस दौरान गैस गोदाम रोड ओर रानीधारा रोड के संबंध में सवाल पूछे गये। उन्होंने कहा कि गैस गोदाम रोड का काम शीघ्र शुरू कराया जाना चाहिए। काम प्रारम्भ कराने से पहले वहां पर जो एक्स्ट्रा मिट्टी पड़ी हुई है, उसको हटाने का कार्य भी किया जाए। जिससे सड़क की काफी चौड़ाई हो जाएगी।

अल्मोड़ा के मल्ला महल से पांडेखोला तक रोपवे

इसके अलावा उनकी रानीधारा रोड को लेकर भी वार्ता हुई। शिष्टमंडल ने कहा संबंधित मार्ग का एक माह पूर्व टेंडरहो चुका है, फिर भी काम शुरू नहीं हुआ है। जिस पर सहायक अभियंता दीप पांडे ने बताया कि कांट्रेक्टर द्वारा निर्धारित दर से अधिक की निविदा डाले जाने से यह अड़चन आई है, जल्द ही ठेकेदार से वार्ता के बाद ममला सुलझा लिया जायेगा। जिसके बाद इन सड़क मार्गों पर काम शुरू हो जायेगा। बताया कि निर्धारित दर से 12 प्रतिशत अधिक की निविदा डाली जाने से यह दिक्कत पैदा हुई है। उन्होंने बताया कि बताया कि नेगोशिएशन के लिए ठेकेदार से वार्ता हो रही है। ठेकेदार को वार्ता के लिए बुला लिया गया है। जिसके बाद अति शीघ्र कार्यों को शुरू करवा दिया जाएगा।

इस दौरान नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी की अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से भी वार्ता हुई। उन्होंने ईओ को बताया कि सड़क के जीर्णोद्धार का काम शुरू होने जा रही है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा उस रोड में मिट्टी के कट्टे भी रखे गए हैं। जिससे वहां पर अतिक्रमण की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिस पर ईओ ने शीघ्र अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करने की बात कही। शिष्टमंडल में भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश पुरानी व लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह ‘मोनू’, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री कृष्णा सिंह, एन.टी.डी. वार्ड के सभासद सौरभ वर्मा, सुनील जोशी आदि शामिल रहे।

ऐतिहासिक पांडुखोली का महाभारत काल से रहा है यह ताल्लुक, Click To Read

रानीधारा लिंक मार्ग की बदहाल दशा पर फूटा आक्रोश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *