Almora News : रानीधारा लिंक मार्ग की बदहाल दशा पर फूटा गुस्सा

Almora News : नगर क्षेत्र के महत्वपूर्ण लिंक मार्गों में शामिल रानीधार मार्ग की हालत बदहाल बनी हुई है। यहां डामरीकरण का कार्य विगत कई सालों से अधर में लटका है। रानीधारा लिंक मार्ग में डामरीकरण का कार्य शीघ्र करवाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेसजनों ने आज यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वैभव पांडे के नेतृत्व में लोनिवि में जोरदार प्रदर्शन किया।

Almora News : रानीधारा लिंक मार्ग

✒️ यूथ कांग्रेस का लोनिवि में प्रदर्शन, अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

✒️ प्रदेश प्रवक्ता वैभव पांडे ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नगर क्षेत्र के महत्वपूर्ण लिंक मार्गों में शामिल रानीधार मार्ग की हालत बदहाल बनी हुई है। यहां डामरीकरण का कार्य विगत कई सालों से अधर में लटका है। रानीधारा लिंक मार्ग में डामरीकरण का कार्य शीघ्र करवाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेसजनों ने आज यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वैभव पांडे के नेतृत्व में लोनिवि में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। साथ ही 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए डामरीकरण का काम शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता वैभव जोशी के नेतृत्व में लोनिवि में एकत्रित हुए। जहां रानीधारा लिंक मार्ग के अविलंब जीर्णोद्धार व डामरीकरण किये जाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी की गई। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पांडेय ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में पाण्डेय ने कहा है कि नगर क्षेत्र के मुख्य लिंक मार्ग रानीधारा की सड़क विगत कई वर्षों से बेहद जर्जर हालत में है। जिससे वाहन चालकों सहित पैदल चलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। अनेक दो पहिया वाहन चालक एवं पैदल यात्री सड़क में बने गढ्ढों के कारण कई बार चोटिल भी हो चुके हैं।

उक्त लिंक मार्ग में नगर के प्रमुख विद्यालय भी पड़ते हैं। जहां से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छोटे- छोटे स्कूल जाते हैं। वैभव ने कहा कि दो वर्ष पूर्व भी उनके द्वारा उक्त मार्ग के जीर्णोद्धार व डामरीकरण की मांग को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन भी दिया गया था। इसके अलावा उक्त मार्ग पर धरना भी दिया गया था। जिसके बाद आपके विभाग द्वारा आश्वस्त किया गया था कि सड़क के टेंडर कराकर शीघ्र ही इसका डामरीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

वैभव पाण्डेय ने कहा कि लगभग एक वर्ष पूर्व तत्कालीन विधायक, विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा उक्त सड़क का भूमि पूजन तक कर दिया गया था। बड़े खेद का विषय है कि आज इतना समय बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है। रानीधारा लिंक मार्ग वर्तमान में अपनी बेहद खराब स्थिति में पहुंच चुका है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिन के भीतर उक्त मार्ग में डामरीकरण के टेंडर कर कार्य प्रारम्भ नहीं किया जाता है तो जनहित में उके द्वारा रानीधारा वासियों को साथ लेकर लोक निर्माण विभाग खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।

ज्ञापन देने वालों में यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय, संगम पांडेय, राजू बिष्ट, कमल कोरंगा, यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल, गौरव भंडारी, गोविंद प्रसाद, निशान्त पांडेय, चिराग जोशी, नवीन पांडेय, चेतन पांडेय, योगेश, कुनाल, मनीष कुमार, पवन गोस्वामी, राहुल अधिकारी, रजत मेहरा, विशाल आर्या, मोहित बिष्ट, उज्ज्वल जोशी सहित दर्जनों यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

‘चूहे की हत्या’ के केस में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ट्विस्ट… जाने क्या आया रिपोर्ट में

http://creativenewsexpress.com/amazing-gift-of-nature-synonymous-with-natural-beauty/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *