— अपरिहार्य कारणों में बैठक कार्यक्रम संशोधित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद अल्मोड़ा के विकासखंड भैसियाछाना की आगामी 11 अक्टूबर 2022 को प्रस्तावित क्षेत्र पंचायत की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। अब यह बैठक विकासखंड सभागार में आगामी 19 अक्टूबर 2022 को आहूत की गई है।
उक्त संशोधित कार्यक्रम की जानकारी खंड विकास अधिकारी/ सचिव क्षेत्र पंचायत भैसियाछाना हेम चंद्र कांडपाल ने प्रमुख खुशबू पांडे ने दी है। इधर प्रमुख शुखबू पांडे ने बैठक के एजेंडे के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि इस बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही पुष्टि के अलावा विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, पर्यटन, दुग्ध विकास, लोक निर्माण विभाग, सहकारिता, कृषि, खाद्य एवं आपूर्ति, पीएमजीएसवाई, पशुपालन, उद्यान, जलागम, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण विभाग, वन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग व बाल विकास आदि विभागों के कार्यों पर चर्चा होगी।