Big News Bageshwar: चालान के नाम पर गाली—गलौच व अभद्रता पर एसपी दफ्तर में कांग्रेसजनों ने किया विरोध, धरने में बैठे, आरोपी एसआई के खिलाफ जांच बैठाई और कार्रवाई का लिखित आश्वासन पर माने

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरआज यहां चालान करने के नाम पर पुलिस द्वारा गाली—गलौच व अभद्रता करने का मामला तूल पकड़ गया। गुस्साए कांग्रेस ने इसके खिलाफ…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आज यहां चालान करने के नाम पर पुलिस द्वारा गाली—गलौच व अभद्रता करने का मामला तूल पकड़ गया। गुस्साए कांग्रेस ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद की और कांग्रेस कार्यकर्ता एसपी दफ्तर धमक गए, जहां प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए। उनके द्वारा अभद्रता करने वाले उप निरीक्षक के निलंबन की मांग उठा डाली। बाद में प्रभारी एसपी के लिखित आश्वासन पर धरना थम गया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक व युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा चालान के नाम पर आम लोगों तथा जनप्रतिनिधियों से अभद्रता करने का पुरजोर विरोध किया और इसके खिलाफ शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि चालान के नाम पर आम जनता से अभद्रता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने कहा कि शुक्रवार को मण्डलसेरा निवासी पवन नैनवाल अपनी कार से बाजार की तरफ आ रहे थे। मंडलसेरा तिराहे पर चेकिंग कर रहे उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह मेहता ने उनका सीट बेल्ट नहीं पहनने पर चालान किया। आरोप है कि चालान करने के बाद उनसे गाली-गलौच व अभद्रता करने लगे। जिसका विरोध करने पर एसआई ने मारपीट कर दी। उन्होंने कहा कि चालान करना पुलिस का काम व अधिकार है, लेकिन चालान के नाम पर गाली—गलौच व अभद्रता व मारपीट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी उपनिरीक्षक का निलंबन नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा।

इसके बाद प्रभारी पुलिस अधीक्षक बीसी पंत ने आरोपी उप निरीक्षक के खिलाफ जांच बैठा दी है और आंदोलनकारियों को 72 घण्टे बाद कार्यवाही करने का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद यह धरना फिलहाल थम गया है, लेकिन चेतावनी दी है कि 72 घण्टे बाद कार्यवाही नहीं हुई, तो पुनः आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव ललित फर्स्वाण, बाल कृष्ण, पूर्व प्रमुख राजेन्द्र टंगड़िया, महेश पंत, बहादुर बिष्ट, अंकुर उपाध्यय, ईश्वर पांडेय, सुनील पांडेय, गोकुल परिहार, जीवन पांडेय, नरेंद्र कोरंगा, अर्जुन कुमार, रिजवान खान, पवन नैनवाल, मोइन खान, रोहित खैर, आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *