सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नगर पालिका द्वारा यूजर चार्जेज थोपे जाने के विरोध में मंगलवार को आहूत बंद सफल रहने के बाद अब युवक कांग्रेस ने नगर के प्रत्येक वार्ड में जाकर सभासदों का पुतला फूंकने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम प्रत्येक वार्ड में शनिवार को किया जाएगा।
यूजर चार्जेज के विरोध में चल रहे आंदोलन के अगले चरण की जानकारी देने के लिए बुधवार को युकां जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने यहां पत्रकार वार्ता आयोजित की। जिसमें सर्वप्रथम गत दिवस बंद को सफल बनाने में सहयोगके लिए टैक्सी यूनियन समेत व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। इसके बाद भावी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि युवक कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्येक व्यापारी से मिलेंगे व इसके विरोध में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। उन्होंने कहा कि शनिवार को प्रत्येक वार्ड में स्थानीय व्यवसायियों को साथ लेकर सभासदों का पुतला फूंका जाएगा व सभासदों से इस्तीफे की मांग की जाएगी। कहा कि यूजर चार्जेज को लागू कराने में सभासदों की भूमिका भी है। उन्होंने कहा कि नगर को सुव्यवस्थित करने में किसी सरकार की भूमिका नहीं रही है। उन्होंने कहा कि पालिका एनजीटी के आड़ लेकर सीवेज कानून लागू कराने की कार्रवाई कर रही है, लेकिन जब तक नगर में सीवरेज की व्यवस्था नहीं होती है, तब तक सीवेज कानून को नगर में लागू नहीं होने दिया जाएगा। यदि नगर पालिका ने इसे थोपा, तो इसके खिलाफ प्रचंड आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अंकुर उपाध्याय, जयदीप कुमार, रिजवान खान, विशाल रावत, प्रकाश बाछमी आदि उपस्थित थे।