ALMORA NEWS: सोमेश्वर अस्पताल के मुद्दे को लेकर गुस्से में कांग्रेस, डीएम को ज्ञापन भेजा

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/अल्मोड़ाप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर के उच्चीकरण करने समेत अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्स—रे सुविधा व जांच यूनिट की स्थापना की मांग को लेकर…

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/अल्मोड़ा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर के उच्चीकरण करने समेत अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्स—रे सुविधा व जांच यूनिट की स्थापना की मांग को लेकर कांग्रेस फिर मुखर हुई। गत जनवरी माह में ब्लाक कांग्रेस कमेटी सोमेश्वर ने इन्हीं मांगों को लेकर धरना—प्रदर्शन किया था और मांगें पूरी करने के लिए तीन माह का वक्त दिया था।
मांगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने आज फिर शासन—प्रशासन का ध्यान इस ओर ज्ञापन के जरिये खींचा। कांग्रेसजनों के शिष्टमंडल ने इस संबंध में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। जिसमें चेतावनी दी है कि यदि चालू मार्च माह के अन्त तक मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, कांग्रेस पार्टी चक्काजाम व धरना—प्रदर्शन करेगी। जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी शासन—प्रशासन की होगी। ज्ञापन में मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल महिला बेस अस्पताल सोमेश्वर पर भी कोई कार्यवाही नहीं होने को अत्यंत दुर्भाग्य बताया गया है। कहा है कि इसके लिए भी कांग्रेस जल्दीर ही जनांदोलन करेगी। ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र बाराकोटी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर नयाल; बालम भाकुनी, प्रकाश खाती, प्रकाश बिष्ट, सुंदर बिष्ट, राजेश गोस्वामी व राजू भट्ट समेत अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *