मुख्यमंत्री धामी ने बागेश्वर के लिए की ये तीन घोषणाएं

— 1085 लाख रुपये की दर्जनभर योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उत्तरायणी मेले के उद्घाटन समारोह में वर्चुअली शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी…

— 1085 लाख रुपये की दर्जनभर योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उत्तरायणी मेले के उद्घाटन समारोह में वर्चुअली शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन के दौरान बागेश्वर जिले में बालीघाट-धरमघर सड़क का जीर्णोद्धार करने, गोलू मार्केट गरुड़ का विनियमितीकरण करने एवं बागेश्वर में खेल मैदान निर्माण कार्य करने की घोषणा की। इसके अलावा अतिथियों ने संयुक्त रूप से 1085.17 लाख रुपये की धनराशि की एक दर्जन योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।

उत्तराणी मेले के उद्घाटन मौके पर विधानसभा बागेश्वर अंतर्गत 247.24 लाख धनराशि की 03 योजनाओं का शिलान्यास तथा 837.93 लाख धनराशि की 09 योजनाओं का लोकार्पण किया गया। जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें लोनिवि विभाग द्वारा 86.61 लाख से बागेश्वर-जौलकाण्डे मोटरमार्ग में पीसी का कार्य, 73.16 लाख की धनराशि से विकासखंड गरूड़ अंतर्गत कौसानी-भतड़िया मोटरमार्ग के किमी 01 से किमी 04 तक पीसी द्वारा सुधारीकरण कार्य तथा 87.5 लाख की धनराशि से विकासखंड गरूड़ अंतर्गत कन्धार-रौल्यान-मजकोट मोटरमार्ग के किमी 08 से किमी 11 तक पीसी द्वारा सतह सुधारीकरण कार्य शामिल है।

वहीं जिन योजनाओं का लोकार्पण हुआ, उनमें पीएमजीएसवाई विभाग की 278.41 लाख धनराशि से कन्धान-रौल्याना मोटरमार्ग किमी 01 से सिमखेत मोटरमार्ग के किमी 02 से 42 मीटर स्पान स्टील गार्डर सेतु, शिक्षा विभाग अंतर्गत 133.14 लाख से राइंका असौ में विज्ञान प्रयोगशाला, आर्ट क्राफ्ट रूम, कम्प्यूटर कक्ष, पुस्तकालय कक्ष एवं दो कक्षा-कक्ष व बालक-बालिका शौचालय का निर्माण, 40.20 लाख से राइंका भटखोला में भौतिक/रसायन/जीवन विज्ञान प्रयोगशालाओं का निर्माण कार्य, 41.70 लाख से राबाइंका बागेश्वर में भौतिक/रसायन/जीवन विज्ञान प्रयोगशालाओं का निर्माण कार्य, 40.75 लाख से राइंका रवाईखाल में भौतिक/रसायन/जीव विज्ञान प्रयोगशालाओं का निर्माण कार्य तथा 69.18 लाख की धनराशि से राइंका अमस्यारी में भौतिक विज्ञान/रसायन विज्ञान/जीवन विज्ञान प्रयोगशालाओं एवं दो बालिका शौचालय निर्माण कार्य आदि है। वहीं लघु डाल विभाग अंतर्गत 55.22 लाख की मन्यूडा-गागरीगोल लिफ्ट सिंचाई योजना व 80.00 लाख की बिलौना लिफ्ट सिंचाई योजना तथा सिंचाई विभाग के अंतर्ग्ात 99.33 लाख से अग्निकुण्ड में सरयू नदी के दाये पाश्र्व पर हनुमान मंदिर के समीप घाट निर्माण कार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *