BageshwarUttarakhand
बागेश्वरः धरने के जरिये उपनल कर्मियों ने पुरजोर तरीके से उठाई मांग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः अपनी मांगों को लेकर उपनल कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट में धरना दिया। उन्होंने पुरजोर तरीके से सेवा अवधि बढ़ाने की मांग उठाई और ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
धरने के दौरान हुई सभा की अध्यक्षता दीपू कन्नौजिया ने की। उन्होंने कहा कि मार्च में उनकी सेवा अवधि समाप्त हो गई है। वह एक माह से बेरोजगार हैं। सरकार को उनकी समस्या नहीं दिख रही है। जबकि कोरोनाकाल से वह लगातार अस्पताल में काम कर रहे थे। उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने शीघ्र सेवा अवधि बढ़ाने की मांग की।
इस मौके पर अमरजीत, अंकित कुमार, सुनील कुमार, पंकज कुमार, महेश, दीपा देवी, रोहित, रीतू कन्नोजिया, पूजा कन्पनोटिया, सीता देवी, विक्रम सिंह, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।