बागेश्वरः कालेज में प्रदर्शन, पुतला फूंका, उग्र आंदोलन की धमकी

महाविद्यालय का मुख्य द्वार बंद करने से भड़के छात्र सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का मुख्य द्वार बंद होने पर छात्र भड़क गए। उन्होंने…

महाविद्यालय का मुख्य द्वार बंद करने से भड़के छात्र

महाविद्यालय का मुख्य द्वार बंद करने से भड़के छात्र

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का मुख्य द्वार बंद होने पर छात्र भड़क गए। उन्होंने कालेज परिसर पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कालेज प्रशासन का पुतला फूंका। कहा कि गेट बंद होने से छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्राचार्य मनमानी पर उतरेंगे तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

शुक्रवार को कालेज गेट बंद होने से छात्र भड़क गए। उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि प्राचार्य मनमानी कर रहे हैं। मुख्य गेट पर ताला लगा दिया जाता है। जिससे छात्र-छात्राओं को वाहन आदि लाने में परेशानी होती है। उन्हें छोटे गेट से प्रवेश करना पड़ रहा है। छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में पानी की कमी है। कालेज परिसर में हैंडपंप और अन्य साधन हैं। जहां से छात्रों के अलावा आसपास के लोग भी पानी भरते हैं। गेट बंद होने से उन्हें मायूस होना पड़ रहा है। इस बीच प्राचार्य और छात्रों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

प्राचार्य डा. एसएस धपोला ने कहा कि बाहर अराजक तत्व कालेज परिसर में घुस आते हैं। वह कालेज की गरिमा को बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कालेज प्रशासन ने मुख्य द्वार बंद करने का निर्णय लिया है। जिससे छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन में व्यवधान भी नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि छात्र चाहते है कि गेट खुला रहे, उसे खोल दिया जाएगा। इस दौरान प्रकाश बछामी, जयदीप कुमार, योगेश जोशी, नमीष रावत, चाहत थापा, कमलेश कुमार, विक्रम दानू आदि छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *