Someshwar Breaking News: उत्तराखंड में भाजपा—कांग्रेस ने युवाओं व जनता को छला और अपनी तरक्की की, सोमेश्वर में आम आदमी पार्टी की जनसभा में गरजे मुख्यमंत्री के दावेदार अजय कोठियाल

— आप की ‘रोजगार गारंटी यात्रा’ के तहत कार्यक्रम
— कोठियाल को सुनने पहुंचे बड़ी संख्या में लोग
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/अल्मोड़ा
आम आदमी पार्टी की “रोजगार गारंटी यात्रा” के तहत पार्टी का आज सोमेश्वर में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी के तहत आज पार्टी की ओर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के दावेदार कर्नल अजय कोठियाल आज यहां गरजे। यहां रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों में भाजपा व कांग्रेस ने उत्तराखंड के युवाओं व भोली—भाली जनता को छला है और खुद की तरक्की की है। उन्होंने कहा कि अगर ‘आप’ की सरकार आई, तो भाजपा—कांग्रेस से मिली निराशा दूर हो जाएगी और युवाओं का भविष्य संवारा जाएगा। इससे पहले श्री कोठियाल के यहां पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

श्री कोठियाल पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे स्थानीय शहीद स्मारक चनौदा पहुंचे, जहां उन्होंने माल्यार्पण करते हुए शहीदों को नमन किया और इसके बाद करीब एक बजे रामलीला मैदान सोमेश्वर पहुंचे। जहां आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। रैली की शक्ल में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता रामलीला मैदान पहुंचे। उनके यहां पहुंचने से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह रहा और उन्हें सुनने के लिए तमाम लोग पहुंचे।

अपने संबोधन में अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड देवी देवताओं की भूमि है, हिमालय को समेटे है, नैसर्गिक सौंदर्य व प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण है, लेकिन भाजपा व कांग्रेस की सरकारों ने पिछले 20 सालों में राज्य को छला है। इन दलों ने जनता में भारी निराशा ला दी है। खासकर युवा छले गए हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि इन दोनों पार्टियों ने जनता की तरक्की नहीं बल्कि केवल अपनी तरक्की की है और कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सत्ता में आने पर प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट निशुल्क बिजली, हर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, नौकरी नहीं मिलने तक प्रत्येक परिवारों के एक बेरोजगार युवक या युवती को 5000 रुपयें प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता, सत्ता में आने के बाद 6 माह के भीतर एक लाख सरकारी नौकरियां देने, निजी क्षेत्रों में 80 प्रतिशत नौकरियां उत्तराखंड के स्थाई निवासियों को देने आदि की घोषणाएं की। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में स्थानीय जनता विशेषकर नवयुवकों से पार्टी को सहयोग देने की अपील की गई।
जनसभा का संचालन महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा मेहरा ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुमाऊं मंडल उपाध्यक्ष भूपेश उपाध्याय, चुनाव प्रकोष्ठ उत्तराखंड के उपाध्यक्ष बसंत कुमार, जोन प्रभारी अल्मोड़ा शेखर चंद्र, प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी, जिलाध्यक्ष राजीव लोचन, सोमेश्वर विधानसभा प्रभारी हरीश आर्य, नीलम डांगी, अंशुल राणा, हेमराज सिंह, बलवंत बोरा, खीम पाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जनसभा के बाद अजय कोठियाल विधानसभा क्षेत्र के दौलाघट, गोविंदपुर, मजखाली, ताकुला क्षेत्र के जनसंपर्क पर निकले।