सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/अल्मोड़ा
जिले के सोमेश्वर थाना पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक व्यक्ति समेत अलग—अलग अधिनियमों के तहत 61 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। जिनसे 8100 रुपये जुर्माना वसूला गया।
सोमेश्वर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने चेकिंग के दौरान कस्बा सोमेश्वर में पंकज सिंह रमेला पुत्र जीवन सिंह रमेला, निवासी ग्राम रमेला डुंगरी, सोमेश्वर को शराब पीकर उत्पाद मचाते पाया। पुलिस ने उसका चालान करते हुए 500 रुपये का जुर्माना जमा करवाया और कड़ी हिदायत के बाद छोड़ा। इसके अलावा सोमेश्वर थाना पुलिस ने कोविड नियमों को ताक में रखने वाले 58 लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की और उनसे कुल 6600 रुपये का संयोजन शुल्क जमा करवाया। इसके अलावा यातायात नियमों को ठेंगा दिखा रहे दो वाहन चालकों का चालान करते हुए उनसे 1000 रुपये अर्थदंड वसूला।
45 वाहनों का चालान: थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पंत तथा सहाय़क सम्भागीय परिवहन अधिकारी रामनगर नेहा झा की संयुक्त चैकिंग यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 45 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्य़वाही की गई। जिनसे 17,180 रुपये जुर्माना जमा करवाया गया।
होमगार्ड की ईमानदारी: रानीखेत निवासी शांति लाल का मोबाइल फोन चौखुटिया क्रांतिवीर चौराहे के पास गिर गया था। इसी बीच थाना चौखुटिया की तरफ से ड्यूटी में नियुक्त होमगार्ड नवीन गोस्वामी को यह फोन मिला, तो उसने शांति लाल का पता लगाकर मोबाइल उनके सुपुर्द कर दिया। अपना मोबाइल पाकर शांति लाल ने होमगार्ड नवीन गोस्वामी का धन्यवाद अदा किया।
Someshwar/Almora: शराब पीकर उत्पात मचाते व्यक्ति को किया दंडित, कुल 105 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई, 25,280 रुपये का अर्थदंड वसूला
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर थाना पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक व्यक्ति समेत अलग—अलग अधिनियमों के तहत 61 व्यक्तियों के खिलाफ…