Big Breaking : उत्तराखंड के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, 30 जून तक रहेंगे बंद, कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़ा फैसला

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश में निरंतर बढ़ते कोरोना प्रकोप के बीच सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए समस्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है।
अब पूरे राज्य के सरकारी, प्राइवेट सहित बोर्डिंग स्कूलों में ग्रीष्मकालीन बंद रहेंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून तक रहेगा। स्कूलों में छुट्टी के आदेश सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जारी कर दिए है।
आदेश के अनुसार वर्तमान में कोविड के संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए पूर्व में जारी आदेशों के क्रम में प्रदेश में संचालित शासकीय,अशासकीय, निजी स्कूलों (डे-बोर्डिंग) में आगामी 30 जून 20२1 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दौरान यदि कोई स्कूल छात्रहित में ऑनलाइन माध्यम से अध्ययन कार्य कराना चाहते है तो वह अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते हैं।
Breaking News : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, 8 हजार 390 नए संक्रमित, 118 की मौत
बता दें कि कोविड की दूसरी लहर को देखते हुए, उच्च शिक्षा विभाग ने सरकारी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में सात मई से 12 जून तक ग्रीष्म अवकाश घोषित कर दिया है। कॉलेज अप्रैल तीसरे सप्ताह से ही बंद चल रहे हैं। कोविड संक्रमण रोकने के लिए सरकार पहले ही विश्वविद्यालय, कॉलेजों में बंदी लागू कर चुकी थी, अब उच्च शिक्षा विभाग ने जल्द हालात काबू न आते देख अभी से ग्रीष्मकालीन अवकाश भी लागू कर दिया है। पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश आमतौर पर जून- जुलाई में होता था।
Breaking : अभिनेत्री कंगना रनौत को हुआ कोरोना, सेल्फ क्वारंटीन
