✒️ सीएम अवार्ड से नवाजा गया
✒️ जानिये क्या है सिक्स सिग्मा हाइ एल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस टीम
सीएनई रिपोर्टर। कैलाश यात्रा में 19 हजार 500 फीट तक, शून्य से 08 डिग्री नीचे तापमान में और 10 फीट बर्फ पर सेवा प्रदान करना आसान नहीं है। यहां हर पल मौत के साए में रहकर दूसरों को जिंदगी देने वाले निश्चित रूप से ‘जांबाज’ ही हो सकते हैं। ऐसी एक जांबाज ‘माउंटेन वॉरीअर’ (Mountain Warrior) फार्मास्टि सपना बुढलाकोटी (Sapna Budhlakoti) को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया है।
केदारनाथ धाम की बर्फीली हवाओं और हांड कंपा देने वाली ठंड के बीच चार धाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली फार्मासिस्ट सपना बुढलाकोटी किशनपुर डोलिया, गैबुआ, रामनगर जनपद नैनीताल की रहने वाली हैं। इन्हें मुख्यमंत्री सम्मान से नवाजा गया है। वह सिक्स सिग्मा हाइ एल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस टीम (Six Sigma High Altitude Medical Services) से जुड़ी हैं।
विपरीत हालातों में भी बहुत ही बेहतरीन कार्य
उल्लेखनीय है कि सपना बुढलाकोटी ने केदारनाथ, तुंगनाथ में वर्ष 2022 में हाई आल्टीट्यूड में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं। चारधाम यात्रा के दौरान सपना ने सराहनीय कार्य किए। सिक्स सिग्मा टीम ने 50 हजार से भी अधिक यात्रियों के आवागमन के दौरान चिकित्सीय सेवा प्रदान की। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में जब परिस्थिति अनुकूल नहीं थी, तब भी यह टीम बहुत बेहतरीन काम कर रही थी। जिनमें सपना भी शामिल रहीं। इनकी अति उत्तम सेवाओं व सहयोग के कारण, वर्ष 2022 की यात्रा ऐतिहासिक रही। जिसमें रिकॉर्ड यात्रियों ने बाबा केदारनाथ व बद्रीनाथ के दर्शन किए। सपना बुढलाकोटी ने कहा कि वह आगामी चारधाम यात्रा के दौरान मेडिकल सेवा में अपना सहयोग देती रहेंगी। सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी जानिये –
ज्ञात रहे कि सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर देश की एकमात्र ऐसी संस्था है, जो हाइ एल्टिट्यूड में नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा देती है। सिक्स सिग्मा ने बदरीनाथ, केदारनाथ, मद्महेश्वर (Madmaheswar) व तुंगनाथ में साल 2022 में स्वास्थ्य सेवा प्रदान की है।
टीम के सभी सदस्य होते हैं उच्च प्रशिक्षित
यह स्वास्थ्य टीम उत्तराखंड में 2013 से लगातार उत्तराखंड में नाम, नमक, निशान, इज्जत और बफादारी के मूल मंत्र पर कार्य करती है। ये टीम पर्वतीय क्षेत्रों में पेश आने वाली कठिन परिस्तिथियों के अनुरूप कार्य करने में सक्षम है। टीम के सभी सदस्य भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, गरुड़ कमांडो, बीएसएफ, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है। जिसके कारण मेडिकल टीम माउंटेन क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन करने और पीड़ित को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया करा सकती है।
प्रधानमंत्री ने भी की प्रशंसा
सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी जमकर तारीफ की है। टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यों की उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा था कि जब सिक्स सिग्मा की मेडिकल टीम यहां पर है तो सब ठीक है।
अगले साल भी प्रदान करेगी मेडिकल सर्विस
साल 2023 में भी सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर हेलिकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस संचालन करेगा। सिक्स सिग्मा ने नार्वे की हेलीट्रांन्स कंपनी के साथ समझौता किया हैद्य इस सेवा में उत्तराखंड सरकार का आपको पूरा सहयोग मिलेगा।
रिसर्च सेंटर स्थापित करने की योजना
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर उत्तराखंड राज्य में माउंटेन मेडिसिन इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर (Mountain Medicine Institute and Research Center) स्थापित करने की योजना पर कार्य कर रही है। जिसकी स्थापना से राज्य के हजारों युवाओं को नये क्षेत्रों से अवगत होने का मौका और रोजगार भी मिलेगा।